घटना सैफई थाना क्षेत्र की है। बीते 27 जुलाई को इंटर की छात्रा ने अपने साथ छेड़खानी का आरोप लगाते हुए थाना में तहरीर दी। जिसके आधार पर 2 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था। घटना के समय हुआ कॉलेज जा रही थी। इस बीच छात्रा सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी में भर्ती हो गई। जहां उसने अपने साथ गैंगरेप की जानकारी दी। और चार लोगों पर आरोप लगाते हुए बताया कि उसे जबरदस्ती अगवा कर ले गए। गैंग रेप किया।
पूर्व फौजी ने लाइसेंसी राइफल से भतीजे को मारी गोली, मौत
एसएसपी इटावा ने बताया
एसएसपी इटावा ने बताया कि 27 जुलाई की घटना है। पीड़िता ने जो तहरीर दी थी उसके आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया था। पहले गैंगरेप के विषय में कोई जानकारी नहीं दी गई थी। पीड़ित परिवार की तरफ से दी गई तहरीर के आधार पर एक बार फिर मामला दर्ज कर लिया गया है। पीड़िता का मेडिकल कराया जा रहा है। पूरे मामले की जांच सीओ सैफई को दी गई है। जांच रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।