जसवंतनगर में आज शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया। जिसमें शिवपाल सिंह यादव भी शामिल हुए। समाजवादी पार्टी का एक प्रतिनिधिमंडल आजम खान से मिलने गया था। इस संबंध में पूछे गए सवाल पर शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि अब उन्हें न्याय मिलना शुरू हुआ है। जिन्हें झूठे मुकदमे में फसाया गया है।
यह भी पढ़ें: विधायक अनिल सिंह ने कहा कि उनकी हत्या का षड्यंत्र रचा जा रहा, जानें पूरा मामला
इरफान सोलंकी और अफजाल अंसारी को भी मिलेगा न्याय
उन्होंने कहा कि कानपुर में इरफान सोलंकी के खिलाफ भी झूठे मामले दर्ज किए गए हैं। गाजीपुर में अफजाल अंसारी के खिलाफ भी गलत कार्रवाई की जा रही है। बीजेपी झूठे मुकदमे लगाकर सभी को जेल भेज रही है। लेकिन आप सभी को न्याय मिलेगा उन्हें न्यायपालिका पर विश्वास है। नई संसद के लोकार्पण पर कार्यक्रम से विपक्ष अपने आपको अलग रख रहा है । समाजवादी पार्टी भी इसमें शामिल है के सवाल पर शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि हमारी पार्टी का जो निर्णय है। हम उसी के साथ खड़े हैं।