इटावा

बिना लेपर्ड सफारी के शुरू होगा इटावा का लायन सफारी पार्क ?

पहले चरण में पर्यटकों को एंटी लोप, हिरन और भालू सफारी देखने को मिलेगी।

इटावाMay 17, 2018 / 08:16 pm

Dikshant Sharma

lion safari

इटावा। चंबल घाटी में पर्यटको के लिए आवााजाही का एक नया मुकाम इटावा सफारी पार्क को जुलाई में खोले जाने की कवायद जारी है। इस बीच आंधी ने लैपर्ड सफारी को जो नुकसान पहुंचाया है। उसकी भी मरम्मत की जा रही है। यदि लैपर्ड सफारी को दुरुस्त करने में देरी हुई तो इसके बगैर भी सफारी पार्क को खोल दिया जाएगा। पहले चरण में पर्यटकों को एंटी लोप, हिरन और भालू सफारी देखने को मिलेगी। दुरुस्त हो जाने के बाद लैपर्ड सफारी को भी खोल दिया जाएगा।
सीजेडए के सदस्य सचिव और प्रधान वन संरक्षक एके द्विवेदी ने गुरुवार की दोपहर को सफारी पार्क का निरीक्षण किया। उन्होंने खास तौर से लैपर्ड सफारी के उस हिस्से को देखा जो आंधी और तूफान से क्षतिग्रस्त हुआ है। बाद में द्विवेदी ने बताया कि इस आपदा से लैपर्ड सफारी को काफी नुकसान पहुंचा है। अब कार्यदायी संस्था से कहा गया है कि इसकी मरम्मत करें। इसके साथ ही इस तरीके का निर्माण कराया जाए, जिससे आने वाले समय में आंधी-तूफान का कोई विपरीत असर सफारी पर न पड़े। उन्होंने बताया कि कार्यदायी संस्था इस बारे में जो अपनी रिपोर्ट देगी और निर्माण में जो फेरबदल की सिफारिश करेगी, उसे केंद्रीय चिड़ियाघर प्राधिकरण सीजेडए के पास भेजा जाएगा और सीजेडए की अनुमति के बाद काम शुरू कराया जाएगा। कार्यदायी संस्था की सर्वे रिपोर्ट पर सीजेडए का एपू्रवल लिया जाएगा। द्विवेदी ने बताया कि सफारी पार्क को जुलाई में खोलने की पूरी तैयारी चल रही है। एंटीलोप, हिरन व भालू सफारी पूरी तरह तैयार है। ऐसी संभावना है कि लैपर्ड सफारी भी तब तक तैयार हो जाएगी। यदि लैपर्ड सफारी तैयार नहीं होती है तो बाकी की तीन सफारियों को खोल दिया जाएगा। सफारी खुलने से आय बढ़ेगी, जिससे यहां के खर्चे पूरे होंगे। इस दौरान सफारी पार्क के डायरेक्टर वी के सिंह लखनऊ चिड़ियाघर के डायरेक्टर आरर्के सिंह, डिप्टी डायरेक्टर अखिलेश जायसवाल और रेंज आफीसर अरविंद मिश्रा भी मौजूद रहे।

Hindi News / Etawah / बिना लेपर्ड सफारी के शुरू होगा इटावा का लायन सफारी पार्क ?

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.