यह भी पढ़ें
उन्नाव जंक्शन रेलवे स्टेशन का होगा कायाकल्प, एक नंबर प्लेटफार्म के ऑफिस के लिए बन रहा नया भवन
उत्तर प्रदेश के इटावा में एसडीएम सदर को नकली खाद फैक्ट्री के विषय में मुखबिर से सूचना मिली। मुखबिर की सूचना पर जिला कृषि अधिकारी प्रमोद कुमार और नायब तहसीलदार शिखर मिश्रा की टीम बनाई गई। जिसमें स्थानीय पुलिस का भी सहयोग लिया गया। छापा मार कार्रवाई के दौरान टीम को यूरिया, सफेद पाउडर से नकली माल तैयार करते हुए मिला। इस दौरान लाल रंग का पाउडर 33 बोरियों में बरामद हुआ। जबकि 51 बोरियों में दानेदार पदार्थ, 15 बोरियों में सफेद रंग का पाउडर भी टीम ने बरामद किया। क्या कहते हैं कृषि उपनिदेशक? कृषि उपनिदेशक आरएन सिंह ने बताया कि नकली खाद बनाने की फैक्ट्री के संबंध में जानकारी मिली। जिसके बाद टीम ने संयुक्त कार्रवाई की। नकली खाद बनाने वालों के खिलाफ आगे भी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने किसानों को भी असली और नकली डीएपी के विषय में सावधान किया है। छापा मार कार्रवाई के दौरान मौके से कमलेश कुमार को गिरफ्तार किया गया। जबकि मुख्य आरोपी वीरेंद्र सिंह फरार हो गया।