इटावा

इटावा: सिलेंडर फटने से 10 घायल, 150 मीटर तक बिखर गया घर का मलबा

इटावा के इकदिल कस्बे में सिलेंडर ब्लास्ट होने से बड़ा हादसा हो गया। सिलिंडर फटने से दोमंजिला मकान पूरी तरह टूट गया और उसका मलबा दूर तक बिखर गया।

इटावाNov 10, 2022 / 04:15 pm

Rizwan Pundeer

धमाके के बाद बिखरा पड़ा मकान का मलबा

उत्तर प्रदेश के इटावा जिले में गुरुवार दोपहर एक घर में सिलेंडलर ब्लास्ट हुआ है। इकदिल कस्बे के गुलियांत मोहल्ले में दोपहर के समय ये धमाका हुआ। जिससे दो मंजिला मकान जमींदोज हो गया।

जिस घर में सिलेंडर फटा है, वो खातून बेगम का है। जिसमें उसके बेटे पटाखे बनाने का काम करते हैं। धमाका इतना जोरदार था कि घर पूरी तरह मसबे में तब्दील हो गया और मलबा करीब 150 मीटर तक बिखर गया।
हादसे की सूचना मिलने पर दमकल और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को निकाला और जिला अस्पताल में भर्ती कराया।

जिस घर में ब्लास्ट हुआ है, उसमें पटाखे बनाए जाते थे। ऐसे में अंदेशा है कि सिलेंडर ब्लास्ट के बाद यहां रखे बारूद में भी आग लगी है। इसी के चलते ज्यादा नुकसान हुआ।
रास्ते से गुजर रहे चार लोग भी घायल
धमाके में खातून बेगम के परिवार के 5 लोग घायल हुए हैं। धमाके के वक्त घर के बाहर से गुजर रहे चार लोग भी इस हादसे में जख्मी हुए हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायलों में एक की हालत गंभीर बताई जा रही है।

Hindi News / Etawah / इटावा: सिलेंडर फटने से 10 घायल, 150 मीटर तक बिखर गया घर का मलबा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.