scriptबड़ा चौंकाने वाला खुलासा: रेलवे और बिजली टावर से एंगल चोरी, मुठभेड़ में ठेकेदार सहित 10 गिरफ्तार | Etawah, Contractor and his lebour stolen railway and electricity tower angles, 10 arrested in encounter | Patrika News
इटावा

बड़ा चौंकाने वाला खुलासा: रेलवे और बिजली टावर से एंगल चोरी, मुठभेड़ में ठेकेदार सहित 10 गिरफ्तार

Contractor and his lebour stolen railway and electricity tower angles इटावा में रेलवे और विद्युत विभाग के टावर के एंगल को चोरी करने की घटना का खुलासा हुआ है। इस मामले में ठेकेदार अपने ही श्रमिकों की मदद से चोरी करवाता था। विभाग के अधिकारी अज्ञात चोरों के खिलाफ अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाते थे। कुल 10 चोरों को गिरफ्तार किया गया है। कई जिलों में चोरी की घटना कर चुके थे।

इटावाOct 08, 2024 / 07:20 am

Narendra Awasthi

इटावा पुलिस की गिरफ्त में अभियुक्त
Contractor and his lebour stolen railway and electricity tower उत्तर प्रदेश के इटावा में 132 केवी विद्युत उपकेंद्र जसवंत नगर अवर अभियंता और 132 केवी सेक्शन इंजीनियर उत्तर मध्य रेलवे कर्षण वितरण इटावा ने वैदपुरा में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया था। जिसमें उन्होंने बताया कि रेलवे ट्रैक्शन सब स्टेशन के मध्य लगे दो टावर से 43 मेंबर (एंगल) अज्ञात चोरों ने चोरी कर लिया है। जिससे टावर की स्थिति कमजोर हो गई है। राजू कुमार अवर अभियंता बिजली विभाग जसवंत नगर ने अपनी तहरीर में बताया कि अज्ञात चोरों ने 132 केवी सिरसागंज-जसवंत नगर लाइन स्थित टावर से 179 पीस एंगल चुरा लिए हैं। तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया। जांच में खुलासा हुआ तो अधिकारियों के भी होश उड़ गए। एसएसपी ने चोरी की घटना का खुलासा करते हुए बताया कि ठेकेदार स्वयं अपने श्रमिकों के माध्यम से चोरी की घटना को अंजाम देता था। घटना में शामिल 10 लोगों को मुठभेड़ में गिरफ्तार किया गया है।
यह भी पढ़ें

Public holidays: अक्टूबर महीने में आने वाले सार्वजनिक अवकाश, जानें कब और क्यों होगी?

Contractor and his lebour stolen railway and electricity tower वैदपुरा पुलिस को सूचना मिली कि छिमारा तिराहे से जसवंत नगर की तरफ जाने वाले मार्ग के किनारे अवैध असलहों के साथ कुछ लोग खड़े हैं। किसी घटना को अंजाम देने जा रहे हैं। पुलिस को मिली सूचना के आधार पर सर्विलांस टीम, थाना वैदपुरा पुलिस मौके पर पहुंच गई। योजना बना रहे व्यक्तियों को चारों तरफ से घेर लिया। अपने आपको पुलिस से घिरा देख अभियुक्तों ने पुलिस पर फायर शुरू कर दिया। तीन राउंड फायरिंग की। जवाबी कार्रवाई में 6 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।

ठेकेदार के इशारे पर श्रमिक करते थे चोरी

Contractor and his lebour stolen railway and electricity tower गिरफ्तार अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया कि पैसे के लालच में चोरी की योजना बना रहे थे। वह लोग ठेकेदार के साथ जसवंत नगर क्षेत्र में टावर लगाने का काम करते हैं। पैसे के लालच में रेलवे और बिजली विभाग के टावर से एंगल व अन्य सामान चोरी कर लेते हैं। जिसकी बिक्री बनारस में करते हैं। बनारस में उनके माल को पप्पू उर्फ सरताज अहमद बेचता था। बाद में हिस्सा हम लोग बांट लेते थे।

222 एंगल बरामद किए गए

पुलिस की पूछताछ में पकड़े गए चोरों ने बताया कि जसवंत नगर रोड से बनामई जाने वाले रास्ते पर एक पिकअप और एक ट्रैक्टर खड़ा हुआ है। जिसमें चोरी का माल लदा है। अभियुक्तों की निशानदेही पर मौके से एक ट्रैक्टर ट्राली, एक पिकअप टाटा मिला। जिसमें टावर से खोले गए 222 एंगल बरामद किए गए। यहां पर चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।

अभियुक्तों के नाम

Contractor and his lebour stolen railway and electricity tower गिरफ्तार अभियुक्तों में सुनील पुत्र बंसीलाल निवासी ग्राम गधरपुर थाना सिधौली शाहजहांपुर, पप्पू उर्फ सरताज अहमद पुत्र अमीर अहमद निवासी दाईपुर भवानीपुर थाना चोलापुर बनारस, प्रदीप कुमार उर्फ कल्लू पुत्र छोटेलाल, अमित कुमार पुत्र मेवाड़ राम निवासीगण गधरपुर थाना सिधौली शाहजहांपुर, दीपक पुत्र दीना निवासी मादा थाना चोलापुर बनारस, शकील अंसारी पुत्र सलामत अंसारी निवासी धरसोना चोलापुर बनारस, दीपक पुत्र साधू निवासी ग्राम जहरना थाना पुवायां, शाहजहांपुर, सुखदेव पुत्र राजपाल निवासी जहरना पुवायां शाहजहांपुर, सुखदेव पुत्र राजपाल निवासी जहरना पुवायां शाहजहांपुर, सूरज पुत्र रामसनेही निवासी कोरीकुआं थाना सिधौली शाहजहांपुर, अंकित पुत्र राजकुमार निवासी गदरपुर थाना सिधौली शाहजहांपुर शामिल है।

क्या कहते हैं एसएसपी?

Contractor and his lebour stolen railway and electricity tower पूरे घटनाक्रम की जानकारी एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने दी। उन्होंने बताया कि पकड़े गए अभियुक्तों के पास टावर के 222 एंगल बरामद हुए हैं। जिनकी अनुमानित कीमत 35 लाख रुपए इसके साथ ही एक महिंद्रा ट्रैक्टर ट्राली पिकअप टाटा एक के अलावा बड़ी संख्या में अवैध असलहा भी बरामद हुए हैं। पूरे मामले की जांच की जा रही है। पूछताछ में जानकारी मिली कि पकड़े गए अभियुक्तों ने कई जिलों में चोरी की घटना को अंजाम दिया है।

Hindi News / Etawah / बड़ा चौंकाने वाला खुलासा: रेलवे और बिजली टावर से एंगल चोरी, मुठभेड़ में ठेकेदार सहित 10 गिरफ्तार

ट्रेंडिंग वीडियो