इटावा

कार ने खड़े ट्रक में पीछे से मारी टक्कर, पति-पत्नी समेत चार की मौत, बेटी सहित दो घायल

Etawah Car hits parked truck from behind, four killed इटावा में हुए दर्दनाक हादसे में पति-पत्नी सहित चार लोगों की मौत हो गई। जबकि बेटी सहित दो लोग घायल हो गए। मृतक और घायल सभी दिल्ली से हमीरपुर आ रहे थे।

इटावाAug 21, 2024 / 03:20 pm

Narendra Awasthi

Etawah Car hits parked truck from behind, four killed उत्तर प्रदेश के इटावा कानपुर नेशनल हाईवे पर हुए दर्दनाक हादसे में पति पत्नी सहित चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। बेटी सहित दो की हालत गंभीर बनी हुई है। घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने राहत और बचाव कार्य चलाया। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जिला अस्पताल में डॉक्टर ने बताया कि दोनों ही घायलों की गंभीर हालत को देखते हुए रेफर कर दिया गया है। घटना को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दुख व्यक्त किया है और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है। घटना इकदिल थाना क्षेत्र के पिलखर के पास की है।
यह भी पढ़ें

आरक्षण पर सुप्रीम कोर्ट के आदेश के समर्थन में आया वाल्मीकि समाज, जल्द से जल्द लागू करने की मांग

Etawah Car hits parked truck from behind, four killed इटावा कानपुर नेशनल हाईवे पर हुए हादसे के समय अर्टिगा कार सवार राम अवतार, शिव नारायण, उनकी पत्नी शोभा रानी, बेटी राशि और पुत्र जितेंद्र के साथ दिल्ली से हमीरपुर आ रहे थे। कार में मेरठ निवासी आशु गुप्ता और महोबा निवासी पूनम भी बैठी थी। अभी गाड़ी
इकदिल थाना क्षेत्र के पिलखर गांव के पास पहुंची थी कि खड़े ट्रक में करने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। मौके पर चीख पुकार मच गया।

पुलिस ने घायलों को अस्पताल भेजा

Etawah Car hits parked truck from behind, four killed सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने राहत और बचाव कार्य चलाया। घायलों को स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। जहां पूनम और राशि की गंभीर हालत को देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। जबकि राम अवतार, शिवनारायण, शोभा रानी और आशु गुप्ता की दर्दनाक मौत हो गई। हादसा इतना जबरदस्त था कि पुलिस ने कार के दरवाजे को तोड़कर शव को बाहर निकाला।

मुख्यमंत्री ने शोक जताया

Etawah Car hits parked truck from behind, four killed घटना के संबंध में बताया गया कि ड्राइवर को झपकी आने के कारण हादसा हुआ है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना पर शोक जताया है। उन्होंने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है। इस संबंध में अधिकारियों को निर्देश दिए हैं।

संबंधित विषय:

Hindi News / Etawah / कार ने खड़े ट्रक में पीछे से मारी टक्कर, पति-पत्नी समेत चार की मौत, बेटी सहित दो घायल

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.