इटावा

इटावा: दूध के पैसे लेने बाइक से जा रहे युवक की स्कूली वैन की टक्कर से मौत, दूसरा घायल

इटावा में स्कूली वैन की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत हो गई। जबकि एक अन्य घायल हो गया। जिसे उपचार के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना के समय स्कूल वैन में बच्चे भी बैठे थे। जबकि चालक गाड़ी छोड़कर फरार हो गया।

इटावाNov 05, 2024 / 09:31 pm

Narendra Awasthi

रोते-बिलखते परिजन और मृतक की फाइल फोटो

उत्तर प्रदेश के इटावा में स्कूली मारुति वैन और बाइक की टक्कर में एक युवक की मौत हो गई। जबकि साथ ही घायल हो गया है। जिसे उपचार के लिए स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भर्ती कराया गया। घटना के बाद चालक स्कूली वैन छोड़कर फरार हो गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जबकि घायल को उपचार के लिए सीएचसी में अस्पताल में भर्ती कराया। क्षेत्राधिकारी ने भी मौके का निरीक्षण किया। घटना भरथना थाना क्षेत्र के नगला सुखी गांव का है।
यह भी पढ़ें

एक की उम्र 18 और दूसरे की 15 साल, एक ही दुपट्टे से लटकी मिली, जानते हैं एसपी ने क्या कहा?

उत्तर प्रदेश के इटावा के भरथना थाना क्षेत्र के नगला सुखी गांव का रहने वाला 18 वर्षीय विशाल अपने दोस्त नारद निवासी नगला ठकुरी के साथ मोटरसाइकिल से जा रहा था। अभी वह भरथना थाना क्षेत्र के सराय जलाल के पास पहुंचे ही थे कि सामने से आ रहे मारुति वैन ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि विशाल की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि नारद गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे उपचार के लिए सीएचसी में भर्ती कराया गया। घटना के समय स्कूली वैन में बच्चे बैठे थे। जिसे चालक छोड़कर फरार हो गया।
यह भी पढ़ें

उन्नाव जंक्शन रेलवे स्टेशन का होगा कायाकल्प, एक नंबर प्लेटफार्म के ऑफिस के लिए बन रहा नया भवन

घटना की जानकारी होने के बाद क्षेत्राधिकारी भी मौके पर पहुंच गए। थाना प्रभारी देवेंद्र सिंह अपनी टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।‌ वैन में बैठे बच्चों को उनके घरों तक भेजा गया। घटना के बाद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।

संबंधित विषय:

Hindi News / Etawah / इटावा: दूध के पैसे लेने बाइक से जा रहे युवक की स्कूली वैन की टक्कर से मौत, दूसरा घायल

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.