Uttar Pradesh Assembly election 2022 : अयोध्या में राम के बाद अब कृष्ण की शरण में बसपा, वृंदावन में ब्राह्मण सम्मेलन का दूसरा चरण एक अगस्त को इटावा बसपा जिलाध्यक्ष शीलू दोहरे ने बताया कि, इटावा की किसी भी विधानसभा सीट पर अभी किसी भी पार्टी ने अपना उम्मीदवार घोषित नहीं किया है। कानपुर मंडल के मुख्य सेक्टर प्रभारी और एलएमसी भीमराव अंबेडकर की पत्नी कमलेश को भर्थना सुरक्षित विधानसभा सीट से बसपा ने टिकट दिया है।
कमलेश अंबेडकर इटावा के केके पोस्ट ग्रेजुएट कॉलेज में लिपिक के पद पर नौकरी करती हैं। भर्थना सुरक्षित सीट में समाहित हो चुकी लखना सुरक्षित सीट से साल 2007 में कमलेश के पति भीमराव अंबेडकर बसपा एमएलए रह चुके हैं। भर्थना सुरिक्षत विधानसभा सीट से भाजपा की सावित्री कठेरिया मौजूदा एलएलए हैं।