
आगरा लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर पहला सीएनजी पंप शुरू
इटावा. उत्तर प्रदेश के इटावा जिले में आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पहला सीएनजी पंप को स्थापित कर दिया गया। आगरा लखनऊ हाईवे पर चैनल नंबर 104 पर स्थापित इंडियन कोको पेट्रोल पंप पर एक्सप्रेस वे का पहला सीएनजी स्टेशन शुरू किया गया। जिसका शुभारंभ आगरा मंडल के मुख्य प्रबंधक संजीव मुमाल ने सीएनजी पंप का फीता काटकर उद्घाटन किया। जिसमें पहले ग्राहक दिल्ली निवासी साहिल बने, जो लखनऊ से वापस दिल्ली जा रहे थे तो उन्होंने पेट्रोल भरवाने के लिए 104 पर बने पेट्रोल पंप पर गाड़ी लगाई तो उन्हें मालूम पड़ा कि आज यहां पर सीएनजी पंप का शुभारंभ होने जा रहा है, तो उन्होंने पेट्रोल न भरवा कर अपनी गाड़ी में 470 रुपए की सीएनजी गैस भराई।
उन्होंने बताया कि अब इस पंप के लग जाने से मुझे दिल्ली तक पेट्रोल भरवाने की जरूरत नहीं पड़ेगी क्योंकि इतने बीच के एरिया में पंप ना होने की वजह से सीएनजी गाड़ियों को पेट्रोल डलवाना पड़ता था लेकिन अब वह समस्या भी दूर हो गई एक्सप्रेस वे पर हर 200 किलोमीटर की दूरी पर सीएनजी पंप होने के कारण अब सीएनजी गाड़ी में पेट्रोल डलवाने की समस्या नहीं रहेगी।
पेट्रोल पंप की सर्विस प्रोपराइटर देवेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि लॉकडाउन लगे होने के कारण सीएनजी पंप को 3 महीने की देरी हुई है नहीं तो यह पंप पहले ही चालू हो जाता। यह पंप इंडियन ऑयल के पेट्रोल पंप पर टोरेंट कंपनी ने लगवाया है। जिस पर 62.90 पैसे प्रति किलो के हिसाब से सीएनजी दी जाएगी।
इस पेट्रोल पंप की लगने से एक्सप्रेस वे पर निकलने वाले वाहनों को बड़ी सुविधा उपलब्ध हुई है। उन्होंने बताया कि यह एक्सप्रेस वे का पहला पेट्रोल पंप है जो एक्सप्रेस वे के मध्य में लगाया गया है। इस मौके पर एनएन तालुकदार एजीएम टोरेंट कंपनी,अजय कुमार सहायक प्रबंधक,आशीष चौधरी प्रबंधक,रविकांत सिंह व्यवसाय प्रबंधक आदि लोग मौजूद रहे।
Published on:
15 Jun 2020 09:13 pm
बड़ी खबरें
View Allइटावा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
