इटावा

मादक पदार्थो का तस्कर 5000 इनामी श्मामवीर सिंह किया गया गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के इटावा जिले के भर्थना मे अपराध शाखा और स्थानीय थाना पुलिस ने मादक पदार्थाे के तस्कर और 5000 का इनामी अपराधी श्यामवीर सिंह को वाहन चैकिंग के दौरान गिरफतार करने का दावा किया है।

इटावाJun 11, 2022 / 07:45 pm

Karishma Lalwani

Arrest File Photo

उत्तर प्रदेश के इटावा जिले के भर्थना मे अपराध शाखा और स्थानीय थाना पुलिस ने मादक पदार्थाे के तस्कर और 5000 का इनामी अपराधी श्यामवीर सिंह को वाहन चैकिंग के दौरान गिरफतार करने का दावा किया है। इटावा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जयप्रकाश सिंह ने बताया कि इटावा मे अपराध एवं आपराधिक गतिविधियों की रोकथाम के ल्लिए चलाये जा रहे अभियान के क्रम एवं अपर पुलिस अधीक्षक अपराध व अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण इटावा के मार्गदर्शन एवं क्षेत्राधिकारी भरथना/चकरनगर के नेतृत्व में एसओजी एवं सर्विलांस इटावा व थाना भरथना पुलिस ने संयुक्त रुप से कार्यवाही करते हुए लूट एवं नशीले पदार्थों की तस्करी करने वाले शातिर किस्म के अपराधी एवं 5000 रुपये के इनामी अपराधी को गिरफ्तार किया गया।
वाहन चेकिंग के दौरान मिली सूचना

उन्होने बताया कि एसओजी /सर्विलांस इटावा व थाना भरथना पुलिस हनुमानपुरा रुरा गांव के पास संदिग्ध व्यक्ति/वाहन चैकिंग कर रहे थे। इसी दौरान पुलिस टीम को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर 5000 रुपये के इनामी तस्कर श्यामबीर सिंह उर्फ पौआ पुत्र बेनीराम निवासी मुबारकपुर थाना भरथना को धना चौराहा से गिरफ्तार किया गया।
यह भी पढ़ें – मस्जिदों से निकलकर हिंसा करने वालों को लेकर Yogi की बड़ी बैठक, सभी जिलों में नए आदेश जारी..

गिरफ्तार मादक पदार्थ तस्कर श्यामबीर सिंह उर्फ पौआ के खिलाफ 5 अपराधिक मामले दर्ज है। मादक पदार्थ तस्कर को गिरफतार करने वाली टीम मे प्रभारी निरीक्षक एसओजी अनिल कुमार विश्वकर्मा , प्रभारी निरीक्षक सर्विलांस सेल , थाना प्रभारी भरथना कृष्णा पटेल रही है।
यह भी पढ़ें – लखनऊ से भी उड़ेगा एयर एशिया का विमान, हर किसी के बजट में होगा टिकट प्राइस, यात्रियों को मिलेंगे ये लाभ

Hindi News / Etawah / मादक पदार्थो का तस्कर 5000 इनामी श्मामवीर सिंह किया गया गिरफ्तार

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.