घटना
उत्तर प्रदेश के इटावा की है। बृजेश कुमार तिवारी पुत्र राधा कृष्ण तिवारी निवासी जीवन कोल्ड स्टोरेज, लुहन्ना चौराहा सिविल लाइन में जसवंत नगर ने थाना में तहरीर देकर बताया कि बीते 20 नवंबर को उनके भतीजे 26 वर्षीय इंद्रेश तिवारी की हत्या कर दी गई। जिसे विमल अपने साथ लेकर गया था। 22 नवंबर को सोशल मीडिया पर फोटो देखने के बाद उन्हें घटना की जानकारी हुई। उन्होंने बताया था विमल, इंद्रेश को घर से ले जाकर हत्या की है और शव को नगला छंद के खेत में डाल दिया है। तहरीर के आधार पर पुलिस में मुकदमा दर्ज कर लिया।
क्या कहते हैं एसएसपी?
एसएसपी संजय कुमार वर्मा के अनुसार पूछताछ में विमल ने बताया कि उसने इंद्रेश के साथ शराब की थी। जिसके बाद दोनों में लड़ाई हो गई। इंद्रेश ने मेरे पैर में डंडा मार दिया। गुस्से में मैंने पास रखी ईट उसके सिर पर मार दिया। जिससे उसकी मौत हो गई। मैंने अपने साथी राजू सिंह, अनूप सिंह उर्फ कल्लू को घटना की जानकारी दी।
हत्या के बाद दोस्तों के घर छुप गया
संजय कुमार वर्मा ने बताया कि हत्या के बाद विमल दोस्तों के घर में छुपा रहा। पुलिस को आरोपी के पास से मृतक का मोबाइल फोन भी बरामद हुआ है। गिरफ्तार करने वाली टीम में क्षेत्राधिकारी जसवंत नगर नागेंद्र चौबे, निरीक्षक जितेंद्र प्रसाद शर्मा प्रभारी एसओजी, उपनिरीक्षक नागेन्द्र चौधरी प्रभारी सर्विलांस, निरीक्षक रामसहाय सिंह प्रभारी थाना जसवंतनगर निरीक्षक रमेश सिंह उप निरीक्षक रामदास आदि शामिल थे।