scriptअज्ञात व्यक्ति की हत्या, शव के शिनाख्त के बाद खुलासा, शराब पीने के दौरान हुई लड़ाई, कर दी हत्या | Disclosure: fight broke out during drinking and friend killed him | Patrika News
इटावा

अज्ञात व्यक्ति की हत्या, शव के शिनाख्त के बाद खुलासा, शराब पीने के दौरान हुई लड़ाई, कर दी हत्या

Etawah murder इटावा में दोस्त ने दोस्त की ईट से हत्या कर दी। पुलिस ने अज्ञात में शव को कब्जे में लिया।‌ जिसके शिनाख्त के लिए फोटो वायरल की। जिसके माध्यम से शव की शिनाख्त हुई। ‌पुलिस ने तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है।

इटावाNov 23, 2024 / 08:51 pm

Narendra Awasthi

इटावा पुलिस की गिरफ्त में तीन दोस्त

इटावा पुलिस की गिरफ्त में तीन दोस्त

Etawah murder उत्तर प्रदेश के इटावा में अज्ञात व्यक्ति का रक्त रंजित शव मिलने से सनसनी फैल गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना का स्थल का निरीक्षण किया। शव के शिनाख्त का प्रयास किया गया। जिसकी शिनाख्त सोशल मीडिया पर पुलिस के माध्यम से वायरल की गई फोटो से हुई। इस संबंध में मृतक के चाचा ने थाना में तहरीर देकर तीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस में तीनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया है। जिसे अदालत में पेश किया जा रहा है। इस संबंध में एसएसपी इटावा ने बताया कि शराब के नशे में हुई मारपीट के बाद हत्या की गई है। जिसमें मुख्य आरोपी के साथ दो अन्य को गिरफ्तार किया गया है। घटना जसवंत नगर थाना क्षेत्र की है।
यह भी पढ़ें

दो भाइयों के बीच मारपीट, बड़े ने छोटे भाई की चाकू मार कर हत्या की, घर में मचा कोहराम

घटना उत्तर प्रदेश के इटावा की है। बृजेश कुमार तिवारी पुत्र राधा कृष्ण तिवारी निवासी जीवन कोल्ड स्टोरेज, लुहन्ना चौराहा सिविल लाइन में जसवंत नगर ने थाना में तहरीर देकर बताया कि बीते 20 नवंबर को उनके भतीजे 26 वर्षीय इंद्रेश तिवारी की हत्या कर दी गई। जिसे विमल अपने साथ लेकर गया था। 22 नवंबर को सोशल मीडिया पर फोटो देखने के बाद उन्हें घटना की जानकारी हुई। उन्होंने बताया था विमल, इंद्रेश को घर से ले जाकर हत्या की है और शव को नगला छंद के खेत में डाल दिया है। तहरीर के आधार पर पुलिस में मुकदमा दर्ज कर लिया।

क्या कहते हैं एसएसपी?

एसएसपी संजय कुमार वर्मा के अनुसार पूछताछ में विमल ने बताया कि उसने इंद्रेश के साथ शराब की थी। जिसके बाद दोनों में लड़ाई हो गई। इंद्रेश ने मेरे पैर में डंडा मार दिया। गुस्से में मैंने पास रखी ईट उसके सिर पर मार दिया। जिससे उसकी मौत हो गई। मैंने अपने साथी राजू सिंह, अनूप सिंह उर्फ कल्लू को घटना की जानकारी दी।

हत्या के बाद दोस्तों के घर छुप गया

संजय कुमार वर्मा ने बताया कि हत्या के बाद विमल दोस्तों के घर में छुपा रहा। पुलिस को आरोपी के पास से मृतक का मोबाइल फोन भी बरामद हुआ है। गिरफ्तार करने वाली टीम में क्षेत्राधिकारी जसवंत नगर नागेंद्र चौबे, निरीक्षक जितेंद्र प्रसाद शर्मा प्रभारी एसओजी, उपनिरीक्षक नागेन्द्र चौधरी प्रभारी सर्विलांस, निरीक्षक रामसहाय सिंह प्रभारी थाना जसवंतनगर निरीक्षक रमेश सिंह उप निरीक्षक रामदास आदि शामिल थे। ‌

Hindi News / Etawah / अज्ञात व्यक्ति की हत्या, शव के शिनाख्त के बाद खुलासा, शराब पीने के दौरान हुई लड़ाई, कर दी हत्या

ट्रेंडिंग वीडियो