Debt-ridden farmer takes horrific step उत्तर प्रदेश के इटावा में कर्ज में डूबे किसान ने कोल्डड्रिंक में सल्फास की टिकिया मिलकर खुद पी गया। साथ में अपनी बेटी और भाभी को भी पिला दिया। एक बाद एक तीनों की ही मौत हो गई। एसएसपी इटावा ने घटना के संबंध में जानकारी दी। घटना थाना सैफ़ई क्षेत्र के भदेई गांव की है। जानते हैं एसएसपी ने क्या कहा?