मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण के केस तेजी से कम हो रहे हैं। प्रदेश में सबसे ज्यादा टेस्ट किए गये हैं और जनता को फ्री में वैक्सीन लगवाया जा रहा है। कोरोना की संभावित तीसरी लहर से निपटने के लिए तेजी से इंतजाम किए जा रहे हैं। हर जिले में 100-100 पीडियाट्रिक बेड के वार्ड की व्यवस्था की जा रही है, ताकि बच्चों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मिल सकें। कोरोना संक्रमण से निपटने के लिए केंद्र-राज्य मिलकर काम कर रहे हैं। साथ ही उन्होंने लोगों से भी कोविड प्रोटोकॉल का कड़ाई से पालन करने की बात कही।