मुख्यमंत्री ने कोविड अस्पताल और मरीजों को मिलने वाली सुविधाओं की जानकारी ली। मुख्यमंत्री ने विश्वविद्यालय में ही अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के साथ समीक्षा बैठक की। इस दौरान उन्होंने सभी के कार्य की सराहना की। यहां से सीएम सैफई के गीजा गांव के लिए रवाना हो गए। ग्रामीणों से बातचीत कर सीएम योगी आदित्यनाथ ने ग्रामीणों को कोरोना वायरस से बचाव के लिए जागरूक किया और ग्रामीणों से वैक्सीन लगवाने की अपील की।
तीसरी लहर से पहले सभी को वैक्सीनेशन का लक्ष्य : सीएम योगी
मुख्यमंत्री ने जिला के अधिकारियों व विश्वविद्यालय के अधिकारियों के साथ एक घण्टे तक समीक्षा बैठक की। बैठक खत्म होने के बाद सीएम ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि कोरोना की तीसरी लहर आने से पहले प्रदेश के हर व्यक्ति को कोविड वैक्सीन लगवाना सरकार का लक्ष्य है। प्रदेश में वैक्सीनेशन का काम युद्ध स्तर पर किया जा रहा है। प्रदेश में हेल्थवर्कर और प्रशासनिक अधिकारियों ने कोरोना वायरस पर नियंत्रण पा लिया है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार के सहयोग से 45 वर्ष से अधिक के लोगों को वैक्सीन लगवाई जा रही है वहीं, राज्य सरकार के खर्चे पर 18 से 44 वर्षीय लोगों को वैक्सीन लगवाने के काम किया जा रहा है। जिसे जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि पत्रकार असल कोरोना योद्धा की श्रेणी में शुमार है। अभी गाजियाबाद नोएडा के पत्रकारों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है। जल्द ही जिले स्तर पर भी पत्रकारों को वैक्सीन लगाने की कार्ययोजना बनाई जायेगी।
मुख्यमंत्री ने जिला के अधिकारियों व विश्वविद्यालय के अधिकारियों के साथ एक घण्टे तक समीक्षा बैठक की। बैठक खत्म होने के बाद सीएम ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि कोरोना की तीसरी लहर आने से पहले प्रदेश के हर व्यक्ति को कोविड वैक्सीन लगवाना सरकार का लक्ष्य है। प्रदेश में वैक्सीनेशन का काम युद्ध स्तर पर किया जा रहा है। प्रदेश में हेल्थवर्कर और प्रशासनिक अधिकारियों ने कोरोना वायरस पर नियंत्रण पा लिया है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार के सहयोग से 45 वर्ष से अधिक के लोगों को वैक्सीन लगवाई जा रही है वहीं, राज्य सरकार के खर्चे पर 18 से 44 वर्षीय लोगों को वैक्सीन लगवाने के काम किया जा रहा है। जिसे जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि पत्रकार असल कोरोना योद्धा की श्रेणी में शुमार है। अभी गाजियाबाद नोएडा के पत्रकारों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है। जल्द ही जिले स्तर पर भी पत्रकारों को वैक्सीन लगाने की कार्ययोजना बनाई जायेगी।