जसवंतनगर थाना इलाके के कोठी कैस्त गांव की 22 साल प्रिया गुप्ता के मोबाइल पर एक नंबर से फोन आया। फोन करने वाले ने कहा कि मै तुम्हारा जीजा बोल रहा हूॅ । फोन खराब हो जाने के कारण दूसरे नंबर से फोन कर रहा हूॅ । मेरे अकाउंट से पैसे ट्रांसफर नहीं हो पा रहे हैं, तुम्हें लिंक भेज रहा हूॅ, उस पर क्लिक करके 15 हजार रुपये अपने अकाउंट से ट्रांसफर कर दो।
Account में कर दिये 15 हज़ार ट्रान्सफर प्रिया ने 15 हजार रुपये ट्रांसफर कर दिए । प्रिया ने दोबारा फोन किया तो उससे कहा कि एक हजार रुपये और भेजो, तो मेरा खाता चालू हो जाएगा। फिर मैं तुम्हारे 15 हजार रुपये भेज देता हॅू। प्रिया ने बहन को फोन किया तब ठगी का पता चला। प्रिया को इसके बाद अपने साथ घटित फ्राड का अहसास हुआ। बाद में वह उस फ्राड नंबर पर काल करती रही, मगर व्यस्त ही बताता रहा। प्रिया ने साइबर सेल में रिपोर्ट दर्ज कराई है। सेल कालिंग नंबर को ट्रेस करने में जुट गई है।
यह भी पढे:
जयंत चौधरी SP-RLD के राज्यसभा प्रत्याशी, 3 सीटों पर अखिलेश यादव की जीत पक्की, चौथे पर कौन होगा? SSP on Jija Sali Scamइटावा के एसएसपी जयप्रकाश सिंह बताते है कि लोगो को लगातार जागरूक करने के लिए लगातार पुलिस की ओर से संदेश पर संदेश दिये जा रहे है इसके बावजूद लोग ठगी के शिकार होते चले जा रहे है । आम लोगो को चाहिए कोई भी अनजान नंबर सामने आने पर तत्काल पुलिस से संपर्क स्थापित करे ताकि कार्यवाही सुनिश्चत की जा सके ।