इटावा में बनेगा सबसे बड़ा रेलवे बाईपास फ्लाई ओवर
इटावा में सबसे महंगा रेलवे बाईपास फ्लाई ओवर को बनाने की तैयारियां शुरू
हो गई हैं। इसके तहत शुरूआती सर्वे करा लिया गया है, जल्द ही फाइनल डिटेल
सर्वे कराया जाएगा।
इटावा. इटावा में सबसे महंगा रेलवे बाईपास फ्लाई ओवर को बनाने की तैयारियां शुरू हो गई हैं। इसके तहत शुरूआती सर्वे करा लिया गया है, जल्द ही फाइनल डिटेल सर्वे कराया जाएगा। इसके बाद लागत राशि निर्धारित करके आगामी 4-5 सालों में इसे साकार रूप दे दिया जायेगा। बाईपास फ्लाई ओवर पर ग्वालियर, आगरा, मैनपुरी, दिल्ली-हावड़ा से आने वाली मालगाड़ियां चलेंगी। डीएफसीसी यानी डेडीकेटिड फ्रंट कारीडोर कारपोरेशन की ओर से निर्माणाधीन रेलवे ट्रैक पर सरायभूपत से इकदिल के बीच मालगाड़ियों का ट्रैक आगरा-कानपुर सिक्सलेन मार्ग, बरेली-ग्वालियर हाइवे और इटावा मैनपुरी हाइवे के चलते फलाई ओवर का निर्माण कराया जा रहा है, इस ट्रैक पर हावड़ा-दिल्ली के बीच आवागमन करने वाली ट्रेनें दौड़ेंगी।
राष्ट्रीय रेलवे सलाहकार समिति के पूर्व सदस्य शेख मोहम्मद पुखरायां ने बताया कि इटावा से पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेई के पैतृक गांव बटेश्वर को रेलवे के मानचित्र पर दर्शाने वाली आगरा-इटावा और ग्वालियर-भड से इटावा रेलवे ट्रैक पर ट्रेनों का परिचालन जारी है। इटावा-मैनपुरी रेलवे मार्ग पर ट्रेनों का परिचालन जल्द शुरू होने वाला है। इन ट्रैकों पर मालगाड़ियों का परिचालन ज्यादा है, इसके तहत रेलवे के वरिष्ठ इंजीनियरों ने इटावा में फ्लाई ओवर निर्माण की योजना तैयार की जिसे रेलवे बोर्ड ने हरी झंडी दिखा दी।
Hindi News / Etawah / इटावा में बनेगा सबसे बड़ा रेलवे बाईपास फ्लाई ओवर