इटावा

सैफई पहुंचा अखिलेश यादव के चाचा का पार्थिव शरीर, भावुक हुए पूर्व सीएम ने दी श्रद्धांजलि

गुड़गांव के वेदांता अस्पताल में आज तड़के समाजवादी पार्टी के संस्थापक स्वर्गीय मुलायम सिंह यादव के छोटे भाई और अखिलेश यादव के चाचा राजपाल सिंह यादव का निधन हो गया। उनका पार्थिव शरीर सैफई पहुंच चुका है।

इटावाJan 09, 2025 / 05:29 pm

Prateek Pandey

राजपाल सिंह यादव लंबे समय से बीमारी से जूझ रहे थे और अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था। उनके निधन की खबर से सैफई में शोक की लहर दौड़ गई। 

सुबह 4 बजे ली अंतिम सांस 

सुबह 4 बजे उन्होंने अंतिम सांस ली। इसके बाद उनका पार्थिव शरीर उनके बड़े बेटे, इटावा जिला पंचायत अध्यक्ष अंशुल यादव और छोटे बेटे आर्यन यादव द्वारा सैफई लाया गया। सैफई पहुंचने पर हजारों की संख्या में समाजवादी पार्टी के नेता, कार्यकर्ता और स्थानीय लोग उनके अंतिम दर्शन के लिए इकट्ठा हो हुए।
यह भी पढ़ें

वंदे मातरम बोलने में तकलीफ होने वालों की क्यों हो महाकुंभ में एंट्री? शंकराचार्य सदानंद सरस्वती ने दिया बड़ा बयान

अखिलेश यादव ने दी श्रद्धांजलि

सैफई में शोकाकुल माहौल के बीच समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता शिवपाल सिंह यादव, प्रोफेसर रामगोपाल यादव, फिरोजाबाद सांसद अक्षय यादव, बदायूं सांसद अंकुर यादव और परिवार के अन्य सदस्य भी मौजूद थे। पार्टी के कई प्रदेश अध्यक्ष और जिलाध्यक्ष भी श्रद्धांजलि देने पहुंचे।  
जानकारी सामने आ रही है कि राजपाल सिंह यादव का अंतिम संस्कार सैफई में स्वर्गीय मुलायम सिंह यादव की समाधि के पास किया जाएगा। परिवार और समाजवादी विचारधारा से जुड़े लोगों ने उनके योगदान को याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी। क्षेत्र के लोग भी बड़ी संख्या में अंतिम संस्कार में शामिल हुए, जिससे सैफई में गमगीन माहौल बना रहा।

संबंधित विषय:

Hindi News / Etawah / सैफई पहुंचा अखिलेश यादव के चाचा का पार्थिव शरीर, भावुक हुए पूर्व सीएम ने दी श्रद्धांजलि

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.