scriptसैफई पहुंचा पूरा मुलायम परिवार, दिवाली पर बड़े धमाके की तैयारी में अखिलेश! | Akhilesh Yadav with family celebrate Diwali in Saifai UP News | Patrika News
इटावा

सैफई पहुंचा पूरा मुलायम परिवार, दिवाली पर बड़े धमाके की तैयारी में अखिलेश!

लंबे समय से मुलायम, अखिलेश, शिवपाल और रामगोपाल एकसाथ किसी सार्वजनिक मंच पर नहीं दिखे हैं।

इटावाOct 18, 2017 / 02:48 pm

नितिन श्रीवास्तव

Akhilesh Yadav with family celebrate Diwali in Saifai UP News

सैफई पहुंचा पूरा मुलायम परिवार, दिवाली पर बड़े धमाके की तैयारी में अखिलेश!

इटावा. समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव अपने पूरे परिवार के साथ सैफई पहुंच चुके हैं। अखिलेश इस बार दिवाली अपने पैतृक घर सैफई में ही पूरे परिवार के साथ मनाएंगे। अखिलेश अपनी पत्नी डिंपल और बच्चों के साथ मंगलवार शाम सैफई पहुंच चुके हैं। जानकारी के मुताबिक दिवाली पर मुलायम सिंह यादव भी सैफई आ रहे हैं। सपा के प्रमुख महासचिव प्रो. रामगोपाल यादव और परिवार के बाकी लोग पहले ही सैफई पहुंच चुके हैं। वहीं सूत्रों के मुताबिक शिवपाल सिंह के भी सैफई पहुंचने की पूरी उम्मीद है। मतलब पूरा यादव कुनबा इस बार की दिवाली सैफई में ही मनाने वाला है।
खास होगी सैफई की दिवाली

सैफई वालों के मुताबिक में इस साल हमारी दिवाली की खुशियां दोगुनी हो जाएंगी, क्योंकि नेताजी और अखिलेश भइया हमारे साथ रहेंगे। राजनीतिक व्यस्तता और यादव परिवार में चल रही उठापटक के बाद भी सैफई में पूरा मुलायम परिवार एक साथ दिवाली मनाएगा। आपको बता दें कि समाजवादी पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में मुलायम और शिवपाल को कोई पद न दिए जाने के बाद से ही राजनीतिक गलियारे में चर्चाओं का बाजार गर्म है। राजनीकि पंडित शिवपाल के अगले कदम को लेकर तरह-तरह की कयासबाजी लगा रहे हैं। लेकिन अगर इन सबके बीच शिवपाल भी सैफई में पूरे परिवार के साथ दिवाली मनाते हैं तो यादव परिवार की एकता का संदेश जाएगा। क्योंकि लंबे समय से मुलायम, अखिलेश, शिवपाल और रामगोपाल एकसाथ किसी सार्वजनिक मंच पर नहीं दिखे हैं।
कौन-कौन पहुंचा सैफई

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव अपनी पत्नी डिंपल यादव और बच्चों के साथ सैफई पहुंच चुके हैं। सपा के प्रमुख महासचिव प्रो. रामगोपाल यादव, मैनपुरी के सांसद तेज प्रताप यादव, चचेरे भाई बदायूं सांसद धर्मेंद्र यादव, चचेरे भाई जिला पंचायत अध्यक्ष अभिषेक यादव अंशुल भी पहुंच गए। मंगलवार को यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव एक्सप्रेस वे के रास्ते लखनऊ से सैफई आकर सीधे अपने घर पहुंचे। पहुंचने के बाद अखिलेश यादव ने परिवार के सदस्यों से मुलाकात की। अखिलेश ने प्रो. रामगोपाल यादव से भी उनके आवास पर मुलाकात की। वहीं मुलायम सिंह यादव भी आज शाम तक सैफई पहुंचेंगे। वहीं शिवपाल सिंह यादव के भी आज ही सैफई पहुंचने की उम्मीद है। लंबे समय के बाद पूरा मुलायम परिवार एक साथ दिवाली का त्योहार मनाने जा रहा है।

Hindi News / Etawah / सैफई पहुंचा पूरा मुलायम परिवार, दिवाली पर बड़े धमाके की तैयारी में अखिलेश!

ट्रेंडिंग वीडियो