इटावा

अखिलेश यादव ने कहा बीजेपी का परीक्षाओं के साथ खिलवाड़ का पुराना इतिहास, आरक्षण पर भी बोले

इटावा पहुंचे अखिलेश यादव ने प्रतियोगी परीक्षाओं में हो रहे पेपर लीक पर कड़ी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि यह बीजेपी का इतिहास है। इसके साथी उन्होंने डिप्टी स्पीकर, आरक्षण जैसे मुद्दों पर भी जवाब दिया।

इटावाJun 30, 2024 / 05:40 pm

Narendra Awasthi

पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सांसद अखिलेश यादव निजी कार्यक्रम में इटावा के भरथना पहुंचे। जहां उन्होंने पत्रकारों से बातचीत करते हुए भाजपा पर जमकर हमला। बोले- बोल बीजेपी का परीक्षाओं के साथ खिलवाड़ करने का पुराना इतिहास है। उंगली दूसरों पर उठाते हैं। जिन मतदाताओं ने संविधान बचाने के लिए उन्हें वोट दिया है। उन्हें भरोसा दिलाते हैं कि जब कभी भी संविधान पर हमला किया जाएगा। समाजवादी पार्टी जनता के साथ खड़ी होगी। इसके साथ ही अखिलेश यादव ने डिप्टी स्पीकर, आरक्षण आदि के मुद्दे पर भी जवाब दिया। उन्होंने भारतीय टीम को टी-20 वर्ल्ड कप जीतने पर बधाई दी।
यह भी पढ़ें

स्कूल की छुट्टी को लेकर बड़ी खबर: जानें अब कब खुलेगा विद्यालय

नकल माफियाओं पर पूछे गए सवाल पर अखिलेश यादव ने कहा कि सरकार को सब पता है, अब उन्हें कौन सा सबूत चाहिए। विपक्षी नेताओं के खिलाफ बिना सबूत, जांच के कार्रवाई की जाती है। स्टिंग ऑपरेशन इसका बहुत बड़ा प्रमाण है। जिसमें सब कुछ साफ दिखाई पड़ रहा है। यह जानकारी देश के प्रतिष्ठित चैनल से लोगों को मिली है। नीट सहित अन्य परीक्षाओं में बैठने वाले बच्चों के साथ भेदभाव हो रहा है। बच्चे अपना पूरा जीवन लगा देते हैं कि उन्हें नौकरी मिल जाए। लेकिन उनके जीवन के साथ खिलवाड़ हो रहा है।

नीट का पेपर नीट एंड क्लीन होना चाहिए

अखिलेश यादव ने कहा कि एक करोड़ 80 लाख लोग प्रभावित हुए हैं। नीट का पेपर नीट एंड क्लीन होना चाहिए। क्योंकि यह बच्चे भविष्य के डॉक्टर है। लेकिन बीजेपी वालों का पुराना इतिहास है कि परीक्षाओं के दौरान खिलवाड़ करते हैं और उंगली दूसरे पर उठाते हैं। आरक्षण की चिट्ठी के लिए बीजेपी स्वयं जिम्मेदार है। जब लोगों को नौकरी दी जा रही थी। तब चिट्ठी लिखने वाले कहां थे? चिट्ठी लिखने वाले बीजेपी के रखवाली करना चाहते हैं।

डिप्टी स्पीकर पर अखिलेश यादव ने कहा

अखिलेश यादव ने एक सवाल के जवाब में कहा कि डिप्टी स्पीकर का पद विपक्ष को मिलना चाहिए। समाजवादी पार्टी कार्यकर्ता ‘पीडीए’ पेड़ लगाने जा रही है। अखिलेश यादव ने कहा कि पीपल, बरगद आदि पेड़ की जड़े बहुत मजबूत होती हैं। इसी प्रकार कार्यकर्ता समाजवादी विचारधारा को भी बहुत मजबूत बनाएंगे।

Hindi News / Etawah / अखिलेश यादव ने कहा बीजेपी का परीक्षाओं के साथ खिलवाड़ का पुराना इतिहास, आरक्षण पर भी बोले

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.