इटावा

चाचा-भतीजे शिवपाल और अक्षय के मुकाबले को लेकर अखिलेश ने दिया बड़ा बयान, कहा- कांटे के टक्कर है, लेकिन…

लोकसभा चुनाव में प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया के मुखिया शिवपाल सिंह यादव द्वारा फिरोजाबाद से चुनाव लड़ने के ऐलान के बाद से ही मुकाबला दिलचस्प होता दिख रहा है।

इटावाMar 31, 2019 / 10:02 pm

Abhishek Gupta

Shivpal Akhilesh

इटावा. लोकसभा चुनाव में प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया के मुखिया शिवपाल सिंह यादव द्वारा फिरोजाबाद से चुनाव लड़ने के ऐलान के बाद से ही मुकाबला दिलचस्प होता दिख रहा है। फिरोजाबाद से ही सपा प्रत्याशी व शिवपाल यादव के भतीजे अक्षय यादव चुनावी मैदान में हैं। इसी कारण फिरोजाबाद सीट पर कांटे की टक्कर की उम्मीद की जा रही है। रविवार को इसी से जुड़े सवाल को अखिलेश यादव ने बड़ा बयान दिया है।
ये भी पढ़ें-चुनाव से पहले अखिलेश यादव के कहने इस प्रत्याशी ने वापस किया टिकट, इन्हें बनाया गया उम्मीदवार

कांटे की टक्कर होगी, लेकिन…

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव रविवार को सैफई पहुंचे थे, जहां उन्होंने शिवपाल व अक्षय के चुनावी मुकाबले को लेकर कहा कि लग तो रहा है कि कांटे की टक्कर होगी, लेकिन जनता ने मन बना लिया है और समाजवादी पार्टी गठबंधन को भारी मतों से जीत मिलने जा रही है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी गठबंधन बड़े पैमाने पर जीत हासिल करने जा रहा है।
प्रियंका गांधी को लेकर कहा यह-

प्रियंका गांधी के अयोध्या में राम मंदिर पर पूजा-अर्चना ना करने पर भारतीय जनता पार्टी की आपत्ति से जुड़े सवाल पर उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के लोग इटावा की चुगलखोर की मजार के दर्शन करने नहीं आये। टैक्सी टेंपल पर नहीं आए। इसका भारतीय जनता पार्टी वालों के पास में कोई जवाब नहीं होगा। सैफई में बने हुए मंदिर में कोई नहीं आया।

Hindi News / Etawah / चाचा-भतीजे शिवपाल और अक्षय के मुकाबले को लेकर अखिलेश ने दिया बड़ा बयान, कहा- कांटे के टक्कर है, लेकिन…

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.