scriptइटावा में गठबंधन उम्मीदवार कमलेश को रिकॉर्ड मतों से जिताने का सपाईयों-बसपाईयों ने लिया प्रण | Akhilesh cousin brother big statement on making win SP candidate | Patrika News
इटावा

इटावा में गठबंधन उम्मीदवार कमलेश को रिकॉर्ड मतों से जिताने का सपाईयों-बसपाईयों ने लिया प्रण

समाजवादी गढ़ इटावा से सपा-बसपा गठबंधन के सयुक्त प्रत्यशी घोषित होते ही दोनों सगठंनों से जुडे हुए नेताओं की सक्रियता बड़ी तेजी से देखी जाने लगी है।

इटावाMar 09, 2019 / 11:22 pm

Abhishek Gupta

samajwadi party

samajwadi party

इटावा. समाजवादी गढ़ इटावा से सपा-बसपा गठबंधन के सयुक्त प्रत्यशी घोषित होते ही दोनों सगठंनों से जुडे हुए नेताओं की सक्रियता बड़ी तेजी से देखी जाने लगी है। शनिवार दोपहर शहर के एक मैरिज होम में समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी गठबंधन के अहम कार्यकर्त्ताओं की एक महत्वपूर्ण बैठक संपन्न हुई। जिसमें गठबंधन उम्मीदवार कमलेश कठेरिया को जिताने के लिए सभी ने एक जुट रहने का वादा किया।
चुनाव प्रभारी ने एक साथ काम करने की कही बात-

सपा-बसपा के कार्यकर्त्ताओं को संबोधित करते हुए बहुजन समाज पार्टी के पश्चिमी उत्तर प्रदेश के प्रभारी सुनील चितौड़ ने एक सुर में सपाई और बसपाई से गठबंधन उम्मीदवार को जिताने की दिशा में काम करने की बात कही। बसपा नेता ने कहा कि बीजेपी की मोदी और योगी सरकार जनता के पैसों का दुरुपयोग कर रही है। चुनाव की आचार सहिंता लगने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकारी पैसों से रैलियां कर रहे हैं। जितने भी अखबार छप रहे हैं, उनमें प्रतिदिन आधे से ज्यादा पेज मोदी और योगी के विज्ञापन से भरे पड़े रहते हैं। सरकारी पैसों से प्रचार किया जा रहा है। अगर मोदी इतने ईमानदार हैं, तो वो सरकारी पैसों से प्रचार कर जनता की गाढ़ी कमाई को क्यों लूटाने में लगे हैं। एक तरफ तो मोदी कहते हैं कि वो झोला ले कर आये थे और झोला ले कर चले जाएगे, फिर जनता के धन को इस तरह अपने प्रचार में क्यों खर्च करने में लगे हैं।
यह लोग देशद्रोही हैं-

उन्होंने कहा कि मोदी हमेशा लोगो को लड़ाने का काम करते है । वो मंदिर मस्जिद की बात करके लोगों को बांटने का काम करते हैं। इन लोगों का मकसद केवल देश के औद्योगिक घरानों के हाथ में सत्ता की चाबी देना है। हम लोग जनता के हित का काम करते हैं, लेकिन उसका प्रचार नहीं करते। इसलिये पीछे हैं और ये लोग बिना काम के प्रचार करते हैं। उन्होंने कहा कि उनके पास पैसा है, वो पैसों के बल पर वोट खरीद रहे हैं और हम लोग जमीन से जुड़े लोग हैं। हम लोग जनता के बीच में जाकर अपनी बात कहते हैं। हम पैसा नहीं खर्च कर सकते, लोगो से मिल कर ही वोट एकत्रित कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि ये लोग देश द्रोही है। जनता को लड़ाने वाले देशभक्त कैसे हो सकते हैं?
अखिलेश यादव के चचेरे भाई ने कहा यह-

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव के चचेरे भाई जिला पंचायत अध्यक्ष अभिषेक यादव ने साफ साफ शब्दों में कार्यकर्त्ताओं में जोश भरते हुए कहा कि यह गठबंधन बाबा साहब भीमराव जी के संविधान को बचाने का गठबंधन है। यह गठबंधन डा. राममनोहर लोहिया की विचारधाराओं को बचाने का गठबंधन है। यह गठबंधन बहन मायावती और अखिलेश जी के सम्मान का गठबंधन है। हम सभी एक होकर गठबंधन उम्मीदवार को ऐतिहासिक जीत दिलाने का काम करेंगे। इस बैठक में शामिल हुए सपा-बसपा के कार्यकर्ता यह तय करके जाएं कि गठबधंन के उम्मीदवार को ऐतिहासिक जीत दिलाने का काम करेंगे।
गठबंधन जमीन पर लाएगा योगी-मोदी को-

समाजवादी पार्टी के पूर्व सांसद प्रेमदास कठेरिया ने कहा कि सपा-बसपा गठबंधन योगी मोदी दोनों ही नेताओं को जमीन पर ला कर ठीक करने का काम करेगा। प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री योगी ने देश प्रदेश की जनता को परेशान करके रख दिया है। एक सोची समझी रणनीति के तहत दोनों ही जनविरोधी मुहिम चलाये हुए हैं।

Hindi News / Etawah / इटावा में गठबंधन उम्मीदवार कमलेश को रिकॉर्ड मतों से जिताने का सपाईयों-बसपाईयों ने लिया प्रण

ट्रेंडिंग वीडियो