इटावा

अजय देवगन, सिद्धार्थ मल्होत्रा और रकुल प्रीत सिंह पर एफआईआर दर्ज, जानें तीनों ने क्या अपराध किया

फिल्म थैंक गॉड अपनी रिलीज से पहले विवादों में घिर गई है। फिल्म थैंक गॉड दिवाली पर रिलीज होने जा रही है। यूपी में बरेली के बाद अब इटावा में अभिनेता अजय देवगन, अभिनेत्री रकुल प्रीत सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है।
 
 

इटावाSep 25, 2022 / 11:29 am

Sanjay Kumar Srivastava

अजय देवगन, सिद्धार्थ मल्होत्रा और रकुल प्रीत सिंह पर एफआईआर दर्ज, जानें तीनों ने क्या अपराध किया

फिल्म थैंक गॉड अपनी रिलीज से पहले विवादों में घिर गई है। फिल्म थैंक गॉड दिवाली पर रिलीज होने जा रही है। यूपी में बरेली के बाद अब इटावा में अभिनेता अजय देवगन, अभिनेत्री रकुल प्रीत सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। फिल्म थैंकगॉड में भगवान चित्रगुप्त के करेक्टर को मजाकिया ढंग से पेश करने की वजह से अखिल भारतीय कायस्थ महासभा बिफरी हुई है। फिल्म थैंकगॉड में भगवान चित्रगुप्त का चरित्र अजय देवगन ने निभाया है। सिविल लाइन पुलिस थाने में अखिल भारतीय कायस्थ महासभा की इटावा इकाई ने केस दर्ज कराया है।
ऑनलाइन एफआईआर

अखिल भारतीय कायस्थ महासभा की इटावा इकाई अध्यक्ष नरेंद्र रायजादा ने ऑनलाइन एफआईआर दर्ज कराई है। रायजादा बताते हैं कि, फिल्म थैंकगॉड में भगवान चित्रगुप्त को विदूषक के रूप में चित्रित करने, अभद्र और अपमानजनक भाषा का प्रयोग किए जाने पर नाराजगी जताते हुए कायस्थ महासभा ने मामला दर्ज कराया है। नरेंद्र रायजादा ने बताया कि, फिल्म के निर्देशक इंद्र कुमार, निर्माता आनंद पंडित, अभिनेता अजय देवगन, अभिनेत्री रकुल प्रीत सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। इस एफआईआर में फिल्म के प्रदर्शन पर रोक लगाकर भगवान चित्रगुप्त का अपमान करने वालों पर कार्रवाई की मांग की गई है।
यह भी पढ़े – खुशखबर, अमेठी से दिल्ली के लिए हवाई सेवा जल्द, 12 करोड़ आवंटित

भगवान चित्रगुप्त को बनाया विदूषक

फिल्म थैंकगॉड का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। अक्तूबर माह में दीपावली पर फिल्म रिलीज होगा। महासभा का कहना है कि, भगवान चित्रगुप्त मनुष्यों के अच्छे बुरे कर्मों का लेखा जोखा रखते हैं। पर इस फिल्म में उन्हें विदूषक की तरह दिखाया गया है। एफआईआर में डायरेक्टर इंद्र कुमार, प्रोड्यूसर आनंद पंडित, भूषण कुमार, अशोक ठाकेरिया, कृष्ण कुमार, सुनील खेत्रपाल साथ ही फिल्म के हीरो अजय देवगन सिद्धार्थ मल्होत्रा और अभिनेत्री रकुल प्रीत सिंह के नाम शामिल हैं।
यह भी पढ़े – अयोध्या के योगी मंदिर में घोटाला जांच शुरू, अखिलेश यादव ने सीएम योगी पर कसा तंज

बरेली में भी हुआ बवाल

वहीं बरेली में भी 15 सितम्बर को फिल्म थैंक गॉड में भगवान चित्रगुप्त को आधुनिक वेशभूषा में दिखाने के साथ अशोभनीय टिप्पणी और आपत्तिजनक दृश्य का आरोप लगाते हुए अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ने अभिनेता अजय देवगन और रकुलप्रीत के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की है।

Hindi News / Etawah / अजय देवगन, सिद्धार्थ मल्होत्रा और रकुल प्रीत सिंह पर एफआईआर दर्ज, जानें तीनों ने क्या अपराध किया

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.