इटावा के 1532 परिषदीय विद्यालयों में एक लाख 36 हजार छात्र छात्राएं पढ़ाई करते हैं। सरकार की योजना के तहत इन छात्रों को निशुल्क किताबों का वितरण किया जाता है। इस बार अभी तक किताबें न आने के कारण इन छात्र छात्राओं को बिना किताबों के ही पढ़ाई करनी पड़ रही थी। इस बात का इंतजार किया जा रहा था कि किताबें आएं तो उनका वितरण किया जाए। अब गुरुवार को इन छात्रों के लिए आधी अधूरी संख्या में जिला मुख्यालय पर किताबें आईं हैं।
यह भी पढ़े – यूपी के इस गांव में शादी करके यहीं बस जाते हैं दामाद, नाम पड़ा दमादनपुरवा, पढ़िए पूरा इतिहास इटावा में 3 लाख 83 हजार 71 किताबें पहुंची अब बेसिक शिक्षा विभाग के प्राइमरी व जूनियर हाई स्कूलों में पढ़ने वाले छात्र छात्राओं निशुल्क वितरित किए जाने के लिए किताबें जिला मुख्यालय पर पहुंचने लगी है। अभी तक जिला मुख्यालय पर इन छात्र छात्राओं को निशुल्क वितरण के लिए 3 लाख 83 हजार 71 किताबें पहुंच गई हैं। अधिकारियों ने इन किताबों का सत्यापन किया। अब इनका वितरण किए जाने की तैयारी है। सिटी मजिस्ट्रेट राजेंद्र प्रसाद, जिला विकास अधिकारी दीनदयाल, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी शैलेश कुमार, डायट प्रवक्ता आदर्श तिवारी तथा खंड शिक्षा अधिकारी मुख्यालय धर्मेंद्र प्रसाद ने इन किताबों का सत्यापन किया है। जिला समन्वयक सामुदायिक सहभागिता मनोज कुमार सिंह ने बताया कि जल्द ही किताबों का वितरण शुरू करा दिया जाएगा।