इटावा

इटावा में 37 इंस्पेक्टर, सब इंस्पेक्टरों का ट्रांसफर, SSP ने दी नई तैनाती

उत्तर प्रदेश के इटावा जिले में पुलिस विभाग में बड़े पैमाने पर ट्रान्सफर कर दिए गए हैं। जिसमें एसएसपी ने 37 इंस्पेक्टर और सब इंस्पेक्टर का स्थान परिवर्तन किया है।
 

इटावाJun 25, 2022 / 06:34 pm

Dinesh Mishra

उत्तर प्रदेश के इटावा में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के जयप्रकाश सिंह ने कानून व्यवस्था को बेहतर करने के लिहाज से पहली दफा बड़े पैमाने पर तबादले किए हैं । तबादला सूची में 37 इंस्पेक्टर और सब इंस्पेक्टरो के नाम दर्शाए गए है। पुलिस के एक प्रवक्ता ने आज यह जानकारी दी है।
किसको कहाँ मिली तैनाती

कानपुर से तबादले पर आए प्रभारी निरीक्षक अब्दुल सलाम सिद्दीकी को प्रभारी निरीक्षक थाना इकदिल में तैनाती दी गई ।
इकदिल थाना इटावा का अति महत्वपूर्ण स्थानों में शुमार है । इटावा सीओ सर्किल से जुड़ा हुआ है । शहरी क्षेत्र और ग्रामीण क्षेत्र दोनों में शामिल है।
इकदिल थाने में प्रभारी निरीक्षक के रूप में तैनात अलमा अहिरवार को बीहड़ इलाके के बलरई थाने का थानेदार बनाया गया है।
कोतवाली इटावा में हाल फिलहाल प्रभारी निरीक्षक के रूप में काम कर रहे भूपेंद्र कुमार राठी को एसएसपी ने उनके कामकाज को देखते हुए नियमित प्रभारी निरीक्षक कोतवाली बनाया है।
इटावा में एक लंबे समय से तैनात इंस्पेक्टर रमेश सिंह को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के गृह गांव सैफई के थाना प्रभारी का बना दिया गया है। रमेश सिंह मौजूदा समय प्रभारी सर्विलांस सेल के रूप में काम कर रहे थे।
जब की इसी थाने के प्रभारी निरीक्षक के रूप में तैनात तारिक खान को अपराध शाखा विवेचना विंग में भेज दिया गया ।
इटावा शहर के अति महत्वपूर्ण फ्रेंड्स कॉलोनी थाने में तैनात इंस्पेक्टर प्रभात कुमार सिंह को हटा कर एसएसपी का वाचक बनाया गया है।
फ्रेंड्स कॉलोनी थाने में प्रभारी निरीक्षक के रूप में सब इंस्पेक्टर
विवेक कुमार को थानेदार थाना फ्रेंडस कॉलोनी बनाया गया है।
इकदिल थाने में अतिरिक्त निरीक्षक के तौर पर तैनात विष्णु कांत तिवारी एसएसआई को कानून व्यवस्था थाना इकदिल बनाया गया है।
सब इंस्पेक्टर लखन यादव प्रभारी साइबर सेल बनाया गया है।
कन्नौज में पुलिस हिरासत में हत्या के मामले में फंसे इंस्पेक्टर त्रिभुवन प्रसाद वर्मा को अपराध शाखा विवेचना विंग में भेजा गया है।
इंस्पेक्टर अनिल मणि त्रिपाठी को प्रभारी जन शिकायत प्रकोष्ठ बनाया गया है।
इंस्पेक्टर सुशांत राजपूत को प्रभारी आईजीआरएस बनाया गया है।
सिविल लाइन थाने में प्रभारी थानेदार का काम देख रहे सब इंस्पेक्टर मोहम्मद कामिल को प्रभारी निरीक्षक के रूप में तैनात कर दिया गया है।
उप निरीक्षक सनत कुमार प्रभारी चौकी कचौरा घाट से हटा कर चौकी प्रभारी जोनई जसवंतनगर बना दिया गया है
सब इंस्पेक्टर कपिल चौधरी चौकी प्रभारी मंडी जसवंतनगर से चौकी प्रभारी कस्बा जसवंतनगर बनाया गया है।
सब इंस्पेक्टर अंकुश कुमार राघव को एसएसआई सैफ़ई बनाया गया है।
सब इंस्पेक्टर भगवान सिंह को थाना जसवंतनगर भेजा गया ।
सब इंस्पेक्टर संजय सिंह को प्रभारी चौकी महेरा चुंगी बनाया गया ।
सब इंस्पेक्टर प्रेमचंद को थाना बढ़पुरा में तैनात किया गया ।
सब इंस्पेक्टर राजेश जसवंतनगर भेजा गया ।
थाना सहसों में तैनात सब इंस्पेक्टर प्रेम चंद को चौकी मंडी जसवंतनगर बनाया गया ।
पुलिस लाइन में तैनात सब इंस्पेक्टर बलवीर सिंह को वाचक एसपी सिटी बनाया गया है।
कोतवाली इलाके की बेहद अहम नौरंगाबाद चौकी प्रभारी मोहनवीर को चौकी प्रभारी नया शहर बनाया गया है।
प्रभारी चौकी पुराना शहर राजीव कुमार को प्रभारी चौकी तकिया बनाया गया है।
सुमेर सिंह किला चौकी प्रभारी
इमरान फरीद को चौकी प्रभारी पुराना शहर बनाया गया है।
प्रभारी चौकी नया शहर संजय कुमार दुबे को प्रभारी चौकी सुमेर सिंह किला बनाया गया है।
तकिया चौकी प्रभारी नितिन चौधरी को प्रभारी चौकी साम्हो बनाया गया है।
चौकी प्रभारी पूठन संजय कुमार को ऊसराहार इलाके की प्रभारी चौकी भरतिया कोठी बनाया गया है।
सिविल लाइन इलाके की राजा का बाग चौकी प्रभारी रजनीश कुमार को प्रभारी चौकी कचौरा घाट बनाया गया है।
फ्रेंड्स कालोनी थाने में तैनात महिला सब इंस्पेक्टर प्रियंजली सिंह चौकी प्रभारी चौकी रेलवे रोड बनाया गया है।
भरथना की साम्हो चौकी प्रभारी सुदेश कुमार को थाना सिविल लाइन में तैनात किया गया है।
सैफई थाने की हैवरा चौकी प्रभारी हेमंत कुमार सोलंकी को चौकी प्रभारी नौरंगाबाद बनाया गया है।
सब इंस्पेक्टर लोकेश कुमार को थाना चौबिया भेजा गया है
पछायगांव थाने में तैनात उमेश चंद्र को प्रभारी चौकी हैवरा बनाया गया है।
बसरेहर थाने के एस एस आई नीरज कुमार शर्मा को प्रभारी चौकी घूघलपुर बनाया गया है।
पुलिस लाइन में तैनात सुबोध सहाय थाना सैफई भेजा गया है।
पुलिस लाइन में तैनात सब इंस्पेक्टर रामकिंकर सिंह को थाना सिविल लाइन में पोस्ट किया गया है।
चौबिया थाने की अहम चौकी कर्री के चौकी प्रभारी रावेंद्र सिंह को लाइन हाजिर कर दिया गया है।
यह भी पढे: पत्नी के प्यार में पति भी कूदा ट्रेन के आगे, दोनों के 4 टुकड़े फिर भी नहीं छोड़ा साथ

Hindi News / Etawah / इटावा में 37 इंस्पेक्टर, सब इंस्पेक्टरों का ट्रांसफर, SSP ने दी नई तैनाती

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.