यहां का है पूरा मामला पूरा मामला थाना रिजोर क्षेत्र के गांव फ़फोतू का है। मृतक के परिजनों का आरोप है कि युवक के पड़ोस की विवाहिता से अवैध संबंध थे। विवाहिता का पति मृतक को कई बार घेरकर जान से मारने की धमकी दे चुका था। परिजनों ने मृतक की प्रेमिका के पति सहित उनके परिजनों पर युवक की गला दबाकर हत्या करने का आरोप लगाया है। वहीं सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हत्या के बाद गांव में अभी भी तनाव का माहौल बना हुआ है।
क्या कहना है पुलिस का वहीं एएसपी संजय कुमार का कहना है कि शव का पोस्टमार्टम हो जाने के बाद जो रिपोर्ट आएगी उसके आधार पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।