scriptसीएमओ से मिलवाने के बहाने ले गया शहर, सुनसान जगह पर बेहोश कर किया दुष्कर्म | Woman Charged Allegation of Rape on Chowkidar | Patrika News
एटा

सीएमओ से मिलवाने के बहाने ले गया शहर, सुनसान जगह पर बेहोश कर किया दुष्कर्म

आंगनवाड़ी में नौकरी दिलाने का झांसा देकर उसके साथ गांव के ही चौकीदार विजेंद्र ने दुष्कर्म किया है।

एटाSep 12, 2019 / 02:59 pm

अमित शर्मा

सीएमओ से मिलवाने के बहाने ले गया शहर, सुनसान जगह पर बेहोश कर किया दुष्कर्म

सीएमओ से मिलवाने के बहाने ले गया शहर, सुनसान जगह पर बेहोश कर किया दुष्कर्म

एटा। नौकरी का झांसा देकर महिला के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। सकीट थाना क्षेत्र की रहने वाली महिला का आरोप है कि आंगनवाड़ी में नौकरी दिलाने का झांसा देकर उसके साथ गांव के ही चौकीदार विजेंद्र ने दुष्कर्म किया है।
यह भी पढ़ें
मुख्यमंत्री की जनसभा में कहीं घुस न जाएं गौवंश, इसलिए रात के समय में किया जा रहा ये काम, देखें वीडियो

क्या है मामला

महिला का आरोप है कि विजेन्द्र सिंह महिला को एटा सीएमओ से मिलवाने और नौकरी के पेपर तैयार कराने के बहाने एटा ले गया। किसी सुनसान जगह पर एक मकान में महिला को नशीला पदार्थ खिलाकर उसके साथ दुष्कर्म जैसी घटना को अंजाम दिया। इसके बाद आरोपी महिला को वहीं बेसुध हालत में छोड़कर फरार हो गया
यह भी पढ़ें

Crime in UP ननदोई के लिए पति की हत्या, शव बाजरे के खेत में फेंका, कारण है चौंकाने वाला, देखें वीडियो

यह भी पढ़ें

आखिर जिला जेल में आत्महत्या कैसे कर लेते हैं कैदी, जबकि हर वक्त होती है निगरानी

एएसपी ने दिए एफआईआर के आदेश

पीड़िता और उसका पति थाने पर सुनवाई न होने पर एटा एसएसपी ऑफिस पहुंचे। एएसपी संजय कुमार को सारी घटना से अवगत कराया तभी पूरा मामला मीडिया के संज्ञान में आते ही एएसपी संजय कुमार ने तत्काल सम्बन्धित थाना अध्यक्ष को जांच कर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए हैं।

Hindi News / Etah / सीएमओ से मिलवाने के बहाने ले गया शहर, सुनसान जगह पर बेहोश कर किया दुष्कर्म

ट्रेंडिंग वीडियो