यह भी पढ़ें- योगी के आदेश की उड़ रही धज्जियां, बेपरवाह स्वास्थ्य विभाग दरअसल पूरा मामला एटा के सकरौली थाना क्षेत्र के ग्राम पायनदापुर का है। जहां अनुसूचित जाति के दर्जनभर से ज्यादा किसानों ने ग्राम प्रधान तेजवीर सिंह के ऊपर द्वेश भावना रखते हुए, आबादी वाले पुराने पट्टों से बेदखल करने की धमकी देने का आरोप लगाया। आरोप है कि प्रधान तेजवीर सिंह और उसका भाई रघुवीर पीड़ितों से 10000/ रुपए प्रति डेसीमल आबादी की भूमि पर रुपए माँग कर रहा है। धमकी देता है कि रुपए नहीं दिए तो मैं तुम्हारे घर गिरवा दूंगा।
वर्जन वहीं एएसपी संजय कुमार ने पीड़ितों को आश्वासन दिया है कि पूरे मामले के बारे में एसडीएम को बता दिया गया है, जांच में मामला सही पाया जाएगा तो दोशियों पर कार्रवाई की जाएगी।