मोबाइल छींनकर भाग रहे बदमाशों को भीड़ ने पकड़कर सिखाया सबक, देखें वीडियो
एटा-अमांपुर रोड की घटनापूरा मामला थाना कोतवाली देहात क्षेत्र के ग्राम नंदगाँव का है। पुलिस ने 336 पेटी अवैध गैरप्रांतीय अंग्रेजी शराब व फर्जी नम्बर प्लेट सहित दो अभियुक्तों को एटा-अमांपुर रोड के ग्राम नन्दगांव मोड़ के पास से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी तस्करों ने बताया कि यह शराब ट्रक मालिक मुकेश कुमार निवासी हिसार, हरियाणा ने श्री ट्रेडर्स फर्म से लोड कराकर तस्करी के लिये भेजी थी। अपर पुलिस अधीक्षक एटा सुनील कुमार सिंह ने बताया कि इस मामले में आरोपियों के खिलाफ थाना कोतवाली देहात में आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।