scriptलेबर चौक पर भिड़े दो पक्ष, जमकर चले लाठी डंडे, देखें वीडियो | Two Groups fight at labour Chowk Video goes viral | Patrika News
एटा

लेबर चौक पर भिड़े दो पक्ष, जमकर चले लाठी डंडे, देखें वीडियो

फिलहाल एसएसपी सुनील कुमार सिंह के आदेश पर मामला दर्ज कर 2 लोगों को गिरफ्तार कर कार्रवाई की जा रही है।

एटाSep 12, 2019 / 03:39 pm

अमित शर्मा

लेबर चौक पर भिड़े दो पक्ष, जमकर चले लाठी डंडे, देखें वीडियो

लेबर चौक पर भिड़े दो पक्ष, जमकर चले लाठी डंडे, देखें वीडियो

एटा। शहर के बीचों-बीच स्तिथ महतापार्क लेबर चौक पर दो पक्षों में जमकर लाठी डंडे चले, जिसमें दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने पीटने वाले दो लोगों को हिरासत में लिया जबकि कोतवाली नगर के शीतलपुर निवासी अमूल सिंह को घायल अवस्था मे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका उपचार चल रहा है।
यह भी पढ़ें

सीएमओ से मिलवाने के बहाने ले गया शहर, सुनसान जगह पर बेहोश कर किया दुष्कर्म

यह भी पढ़ें

मुख्यमंत्री की जनसभा में कहीं घुस न जाएं गौवंश, इसलिए रात के समय में किया जा रहा ये काम, देखें वीडियो

मजदूरी मांगने पर की पिटाई

आपको बतादें कि महतापार्क लेबर चौक पर रोज सैकड़ों की तादात में मजदूर और राज मिस्त्रियों का जमावड़ा लगता है। आज भी रोज की तरह काफी भीड़ भाड़ थी। अमूल सिंह भी रोज की तरह मेहता पार्क पहुंचा। बताते हैं कि पुन्हारा जलेसर निवासी मुकेश भी वहां मजदूरी की तलाश में पहुंचा। उसकी बात अमूल सिंह से हुई। अमूल ने 350 रुपए एक दिन की मजदूरी बताई और मुकेश 300 देना चाहता था। इसी बात को लेकर दोनों में विवाद हो गया। विवाद बढ़ते बढ़ते लाठी डंडे, लात घूसों में बदल गया।
यह भी पढ़ें

आखिर जिला जेल में आत्महत्या कैसे कर लेते हैं कैदी, जबकि हर वक्त होती है निगरानी

मौके पर लोग तमाशबीन बनकर देखते रहे और सैकड़ों लोगों में से किसी भी ने भी इन लोगों का बीच बचाव नहीं किया। वहीं भीड़ में से किसी व्यक्ति ने पुलिस को फोन कर दिया तो मौके पर पहुंची पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लिया और घायल का जिला अस्पताल में अभी भी उपचार चल रहा है। वहीं डॉक्टर ने बताया कि घायल अमूल सिंह की हालत खतरे से बाहर है।
फिलहाल एसएसपी सुनील कुमार सिंह के आदेश पर मामला दर्ज कर 2 लोगों को गिरफ्तार कर कार्रवाई की जा रही है।

Hindi News / Etah / लेबर चौक पर भिड़े दो पक्ष, जमकर चले लाठी डंडे, देखें वीडियो

ट्रेंडिंग वीडियो