RSS पदाधिकारी पर किशोरी से छेड़छाड़ का आरोप, मुकदमा दर्ज होने पर भाजपाइयों ने थाने का किया घेराव, पीड़ित पक्ष पर लगाया डकैती का केस…
आजम खान को लेकर ये कहाआजम खान को लेकर उन्होंने कहा कि सरकार बदले की भावना से उनके खिलाफ काम कर रही है। वो हमारी पार्टी का हिस्सा नहीं हैं, वो तो सपा में हैं, ऐसे में उनके नेताओं को उनकी मदद करनी चाहिए।
UP के इन जिलों में बनेगी क्षेत्रीय विधि विज्ञान प्रयोगशाला, 2450 लाख रुपये मंजूर
सपा से विलय का समय निकल चुकासमाजवादी पार्टी में शामिल होने की बात पर शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि उन्होंने समाजवादी पार्टी में सुलह के काफी प्रयास किए, लेकिन बात नहीं बनी। कुछ षडयंत्रकारियों के कारण पार्टी में विघटन की स्थितियां बनीं। अब समाजवादी पार्टी में विलय का मौका अब निकल चुका है। आगामी समय में गठबंधन समाजवादी ही क्या किसी भी पार्टी से जरूर हो सकता है। हालांकि इसको लेकर अभी तक कोई बातचीत नहीं हुई है।
शिवपाल यादव ने कहा कि अब हमारी पार्टी बन चुकी है और संघर्ष कर रही है। पार्टी का सदस्यता अभियान चलाया जा रहा है। अब उनका लक्ष्य 2022 का विधानसभा चुनाव जीतना है। उन्होंने बताया कि उपचुनाव में पार्टी द्वारा फिलहाल किसी भी प्रत्याशी को नहीं उतारा जा रहा है।