यह भी पढ़ेें- Mental Health Tips मनोबल सबसे बड़ी ताकत, इस तरह नाकारात्मकता रखें दूर जहां एक ओर चारों तरफ महंगाई की मार है वहीं दूसरी ओर सरकार द्वारा गरीबों के लिए दिए जाने वाले राशन सड़ रहा है। दरअसल खाद्य विभाग द्वारा गरीबों को बांटे जाने वाले गेहूं चावल का भंडारण एसएम आई सरकारी गोदाम में किया जाता है। जहां से राशन डीलर आकर गरीबों को बांटने के लिए अपना अपना राशन कोटा लेकर जाते हैं। एसएमआई गोदाम के कर्मचारियों और प्रशासन की अनदेखी के कारण गरीबों को मिलने वाला राशन सड़ रहा है।
अनाज खुले में रखा गया है। बारिश के कारण अनाज भीग रहा है। आवारा जानवर गरीबों को बांटे जाने वाले राशन को खा रहे हैं लेकिन खाद्य विभाग व प्रशासन को तनिक भी फर्क नहीं पड़ रहा है।
जब वहां मौजूद कर्मचारी रफीक से बात की गई तो पहले तो वह कुछ भी बोलने से बचने लगा लेकिन बाद में कर्मचारी द्वारा बताया गया कि यहां तो ऐसे ही खुले में पड़ा रहता है। अब जानवर नुकसान कर रहे हैं तो उन्हें तो नहीं रोका जा सकता। बारिश से बचने के लिए हम लोग त्रिपाल डाल देते हैं।