एटा

Big Breaking: दिनदहाड़े गनपॉइंट पर भाई-बहन से बदमाशों ने की लाखों की लूट

बाइक सवार बदमाशों ने भाई को गनपॉइंट पर लेकर बहन के जेवरात लूट लिए और तमंचा लहराते हुए फरार हो गए।

एटाJun 14, 2019 / 01:35 pm

suchita mishra

Loot

एटा। उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ सरकार अपराधों पर अंकुश लगाने लाख दावे कर ले, लेकिन सच्चाई इसके बिल्कुल उलट है। आए दिन लूट, डकैती, हत्या, दुष्कर्म आदि के मामले प्रदेश भर से आते हैं। ताजा मामला एटा में सामने आया है। यहां बिलसंडा मार्ग पर बाइक से जा रहे भाई—बहन के साथ दिनदहाड़े बदमाशों ने लूटपाट कर ली। बदमाशों ने गनपॉइंट पर भाई को लेकर बहन से लाखों की लूट की। पीड़ित इंद्रेश कुमार का कहना है कि वो अपनी बहन आरती को बाइक से लेकर जा रहे थे, तभी कुछ बाइक सवार लुटेरों ने उन्हें रोककर गनपॉइंट पर ले लिया और उसकी बहन आरती को धमकाकर उसके लाखों के गहने लूटकर तमंचा लहराते हुए हुए बदमाश फरार हो गए। घटना के बाद पीड़ित भाई बहन थाने पहुंचे और घटना की रिपोर्ट दर्ज करायी। पुलिस ने मामला दर्ज कर मौके का मुआयना किया। फिलहाल पुलिस जांच में जुट गई है।

Hindi News / Etah / Big Breaking: दिनदहाड़े गनपॉइंट पर भाई-बहन से बदमाशों ने की लाखों की लूट

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.