एटा

प्रतिबंधित बीफ के साथ पकड़े गए आरोपी की पुलिस के सामने भीड़ ने लगाई जमकर पिटाई, थाने पहुंचे आरएसएस कार्यकर्ता

मूक दर्शक बनी पुलिस को जब थोड़ी देर बाद होश आया तो उन्होंने बड़ी मुश्किल से आरोपी को लोगों के चुंगुल से बचाया।

एटाSep 20, 2019 / 06:09 pm

अमित शर्मा

प्रतिबंधित बीफ के साथ पकड़े गए आरोपी की पुलिस के सामने भीड़ ने लगाई जमकर पिटाई, थाने पहुंचे आरएसएस कार्यकर्ता

एटा। जनपद एटा में 80 किलो बीफ के साथ पकड़े गए 6 आरोपियों में से एक आरोपी की भीड़ ने थाना अवागढ़ में पुलिस के सामने ही जम कर पिटाई लगा दी। मूक दर्शक बनी पुलिस को जब थोड़ी देर बाद होश आया तो उन्होंने बड़ी मुश्किल से आरोपी को लोगों के चुंगुल से बचाया। फिलहाल पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करते हुए मामला दर्ज कर लिया है वहीं कानून को हाथ में लेकर पिटाई करने वाले लोगों के विरुद्ध भी कार्रवाई की बात कही जा रही है।
यह भी पढ़ें

शिवपाल-अखिलेश में होगी सुलह, चचा शिवपाल ने दिया बड़ा बयान

क्या है मामला

आप को बता दें कि अवागढ़ में सूचना के आधार पर पुलिस ने आगरा रोड से 80 किलो प्रतिबंधित मांस के साथ 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया वहीं कि एक आरोपी फरार होने में सफल रहा। सभी आरोपी पुलिस कस्टडी में थाने लाये गए, आरोपियों में से एक आरोपी को थाने में मौजूद भीड़ ने पकड़ लिया और पुलिस के सामने ही जम कर पिटाई कर दी।
यह भी पढ़ें

मेले में बार बालाओं ने जमकर लगाए ठुमके, वीडियो हो रहा वायरल

पुलिस पहले तो कुछ देर तक मूक दर्शक बनी रही लेकिन फिर बड़ी मुश्किल से आरोपी को भीड़ के चुंगुल से बचाया। इस पूरी घटना पर पुलिस कानून को सरेआम हाथ में लेने वाले लोगों के विरुद्ध कार्रवाई की बात कह रही है।

Hindi News / Etah / प्रतिबंधित बीफ के साथ पकड़े गए आरोपी की पुलिस के सामने भीड़ ने लगाई जमकर पिटाई, थाने पहुंचे आरएसएस कार्यकर्ता

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.