scriptपुलिसकर्मियों ने गायब कर दी बरामद हुई 1400 पेटी शराब, सस्पेंशन के बाद उसी थाने में प्रभारी के खिलाफ दर्ज हुआ मुकदमा | Policemen sold 1400 cases of liquor recovered Fir against so | Patrika News
एटा

पुलिसकर्मियों ने गायब कर दी बरामद हुई 1400 पेटी शराब, सस्पेंशन के बाद उसी थाने में प्रभारी के खिलाफ दर्ज हुआ मुकदमा

छापेमारी के दौरान एसओ के रूम से मिली कई पेटियांएसएसपी ने किया सस्पेंड फिर कराया मुकदमा दर्ज

एटाMar 13, 2021 / 06:43 pm

shivmani tyagi

UP Police

UP Police

पत्रिका न्यूज नेटवर्क

ऐटा. शराब माफियाओं से बरामद शराब की 1400 पेटियां पुलिसकर्मयों ने गायब कर दी। छापेमारी में कुछ पेटियां एसओ के रूम से भी बरामद हुई। इस लापरवाही पर एसएसपी ने एसओ को सस्पेंड कर दिया और उसी थाने में एसओ समेत दो पुलिसकर्मियों के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज कराया। यह घटना क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है।
यह भी पढ़ें:

जिलाधिकारी डॉक्टर विभा चहल को सूचना मिली थी कि पंचायत चुनाव को लेकर शस्त्र लाइसेंस जमा कराए जाने की जो सूचना पुलिस की ओर से दी गई है वह आकड़े गलत हैं। वास्तव में कम शस्त्र लाइसेंस जमा कराए गए है। इस शिकायत पर सत्यापन के लिए एडीएम वित्त और राजस्व केशव कुमार एसपी क्राइम राहुल कुमार के साथ कोतवाली देहात पहुंच गए और मालखाना चेक कराने के लिए कहा।
जब जांच की गई तो पता चला कि जो आकड़ें बताए गए हैं वास्तविक संख्या उनसे 400 कम है। इस पर जांच को आगे बढ़ाया गया तो पता चला कि थाने पर पकड़ी गई 1400 पेटी शराब भी गायब कर दी गई है। यह जानकारी उच्च अधिकारियों तक पहुंची तो मडंलायुक्त और डीआईजी भी थाने पर पहुंच गए। थाना प्रभारी को मौके पर बुलाया गया तो वह नहीं आए। इस तरह बड़ा गोलमाल सामने आया तो एसएसपी ने थानेदार को सस्पेंड कर दिया और उसी थाने में थानेदार इंद्रेश भदौरिया के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया। इस पूरे मामले में एटा की जिलाधिकारी का कहना है कि इस कार्रवाई से यह साफ हो गया है कि अगर कोई भी गड़बड़ करेगा तो उसे बख्शा नही जाएगा।

Hindi News / Etah / पुलिसकर्मियों ने गायब कर दी बरामद हुई 1400 पेटी शराब, सस्पेंशन के बाद उसी थाने में प्रभारी के खिलाफ दर्ज हुआ मुकदमा

ट्रेंडिंग वीडियो