यह भी पढ़ें
पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़, प्रेम मंदिर और जन्मस्थान को उड़ाने की धमकी देने वाला दबोचा
आरोपी से बरामद की थी पिस्टल दरअसल कोतवाली नगर से पिस्टल गायब होने का मामला काफी पुराना बताया जा रहा है। इससे पहले भी यही पिस्टल कोतवाली नगर से फर्जी तरीके से निकाल ली गई थी। जिसके बाद पुलिस ने फर्जीवाड़ा करने वाले व्यक्ति के खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर पिस्टल बरामद कर लिया था। बताया जा रहा है कि कोतवाली नगर के माल खाने से गायब हुई पिस्टल वर्ष 2017 में बरामद हुई थी। 27 फरवरी 2017 को कोतवाली नगर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर, प्रवेश कुमार नाम के व्यक्ति को गिरफ्तार कर पिस्टल बरामद की थी। जमानत होने के बाद प्रवेश कुमार ने कोर्ट में वाद दायर किया। इस पर कोर्ट ने कोतवाली नगर से आख्या मांगी थी। कोर्ट को भेजी गई आंख्या में पुलिस ने पिस्टल माल खाने में होने की सूचना भेज दी। बताया जा रहा है, कि कोतवाली में जमा पिस्टल कोतवाली में है ही नहीं, क्योकि थाने के माल खाने से तो वो पिस्टल गायब बताई जा रही है।
यह भी पढ़ें
जिला अस्पताल में घावों को नोचती रहीं चींटी, तड़पता रहा मरीज
वर्जन वहीं जब पूरे मामले में सीओ सिटी देव आनंद से बात की गई तो उन्होंने बताया कि इस मामले में जांच की जा रही है। इसमें जो भी पुलिसकर्मी दोषी होंगे उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी।