मामला थाना कोतवाली जैथरा क्षेत्र के पिपहरा गांव का है। जहां पति सहित सहित छह लोगों के खिलाफ दहेज हत्या का मामला दर्ज किया गया है। विवाहिता की गला दबाकर हत्या किए जाने का आरोप लगा है। वहीं आरोपी शव को छोड़कर मौके से फरार हो गए हैं। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
एसएसपी सुनील कुमार का कहना है कि एक महिला की मौत की सूचना मिली थी। मृतका के परिजन दहेजहत्या का आरोप लगा रहे हैं। परिजनों की तहरीर पर 6 आरोपी ससुरालीजनों के खिलाफ दहेजहत्या का मामला दर्ज कर लिया है और 2 पुलिस टीमें बनाकर गिरफ्तारी के प्रयास शुरू कर दिए हैं।