ये है मामला
मिर्च का कारोबार करने वाले किसान सत्यदेव पुत्र सुरेश चंद्र, मुइउद्दीनपुर थाना मारहरा के रहने वाले हैं। वे बरेली से मिर्च बेचकर लौट रहे थे। उनके पास डेढ़ लाख रुपए नकद थे। किसान ने अपनी शिकायत में बताया है कि बरेली से ही लुटेरे किसान का पीछा कर रहे थे। हजारा नहर पर जैसे ही उनका कैंटर पंक्चर हुआ, लुटेरों ने लूट की वारदात को अंजाम दे दिया। इसके बाद पीड़ित किसान ने घटना की सूचना मारहरा पुलिस को दी, तो पुलिस ने इसे थाना मिरहची का मामला बताकर पल्ला झाड़ दिया। इसके बाद पीड़ित किसान ने थाना मिरहची में अज्ञात लुटेरों के खिलाफ तहरीर दी। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
मिर्च का कारोबार करने वाले किसान सत्यदेव पुत्र सुरेश चंद्र, मुइउद्दीनपुर थाना मारहरा के रहने वाले हैं। वे बरेली से मिर्च बेचकर लौट रहे थे। उनके पास डेढ़ लाख रुपए नकद थे। किसान ने अपनी शिकायत में बताया है कि बरेली से ही लुटेरे किसान का पीछा कर रहे थे। हजारा नहर पर जैसे ही उनका कैंटर पंक्चर हुआ, लुटेरों ने लूट की वारदात को अंजाम दे दिया। इसके बाद पीड़ित किसान ने घटना की सूचना मारहरा पुलिस को दी, तो पुलिस ने इसे थाना मिरहची का मामला बताकर पल्ला झाड़ दिया। इसके बाद पीड़ित किसान ने थाना मिरहची में अज्ञात लुटेरों के खिलाफ तहरीर दी। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।