एलपीजी टैंकर और ट्रक की टक्कर के बाद तेज आवाज हुई जिससे गैस नोजल टूट गए और गैस लीक होने लगी। ड्राइवर ने बताया, “मैंने गाड़ी से अपना मोबाइल उठाया और तुरंत कूदकर भाग गया। करीब 200 मीटर दूर जाने के बाद टैंकर में आग लग गई। आग के बड़े-बड़े गोले सड़कों पर फैलने लगे।”
पुलिस ने ड्राइवर से पूछताछ की
पुलिस ने मंगलवार को टैंकर के ड्राइवर जयवीर सिंह से पूछताछ की। एसीपी बगरू हेमेंद्र कुमार शर्मा के अनुसार, जयवीर ने बताया कि वह रिंग रोड पर मुख्य सड़क की तरफ गाड़ी मोड़ रहा था तभी यह हादसा हुआ। घटना के तुरंत बाद उसने ट्रक मालिक अनिल कुमार को फोन कर जानकारी दी और फिर अपना मोबाइल बंद कर लिया। अब इस हादसे में बुरी तरह झुलसे एटा के नरेश बाबू ने भी दम तोड़ दिया है। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है। एलपीजी टैंकर जैसे खतरनाक वाहनों के चलते सड़क सुरक्षा को लेकर चिंताएं बढ़ गई हैं। दुर्घटना के कारणों और जिम्मेदारियों का निर्धारण करने के लिए जांच प्रक्रिया तेज की गई है। हादसे ने न केवल जान-माल की हानि की है बल्कि सड़क सुरक्षा प्रबंधन और खतरनाक सामानों की ढुलाई में सावधानी की जरूरत को भी उजागर किया है।