एटा। बुलंदशहर के स्याना बवाल में बेरहमी से मारे गए इंस्पेक्टर सुबोध कुमार को गोली मारने वाले आरोपी प्रशांत नट को गुरुवार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। हत्यारे की गिरफ्तारी के बाद इंस्पेक्टर के परिवार ने संतोष जाहिर किया है। इस बीच इंस्पेक्टर के बेटे श्रेय ने मांग की है कि उसके पिता के अन्य आरोपियों को भी जल्द गिरफ्तार किया जाए और उन्हें कड़ी से कड़ी सजा दी जाए। बता दें कि तीन दिसंबर को बुलंदशहर में हुए बवाल में इंस्पेक्टर सुबोध कुमार की हत्या हो गई थी। वे मूलरूप से एटा के जैथरा का तिरगवां गांव के रहने वाले थे। श्रेय उनके बड़े बेटे हैं। श्रेय ने ही पिता को मुखाग्नि दी थी। इंस्पेक्टर की मौत के बाद उनके गांव में इंसाफ के लिए काफी विरोध प्रदर्शन हुए थे। घटना के करीब 25 दिनों बाद आरोपी के पकड़े जाने से परिवार के लोगों में किसी हद तक संतुष्टि का भाव है।
Hindi News / Etah / इंस्पेक्टर सुबोध कुमार के आरोपी की गिरफ्तारी के बाद परिवार ने की ये मांग