एटा

करवाचौथ पर वो निहार रही थी आसमान में चांद और पति कमरे में प्रेमिका के साथ…., पत्नी ने जब देखा ऐसा दृश्य…

पति और उसकी प्रेमिका के साथ बंद कमरे में जो भी हुआ, उसकी तस्वीरें

एटाOct 19, 2019 / 09:15 am

धीरेंद्र यादव

एटा। करवाचौथ पर पत्नी पति की लंबी उम्र के लिए चांद का पूजन कर रही थी और पति कमरे में अपनी प्रेमिका के साथ रंगरलियां मना रहा था। पति और उसकी प्रेमिका के साथ बंद कमरे में जो भी हुआ, उसकी तस्वीरें वो डिलीट करना चाहता था, लेकिन ये तस्वीरें गलती से पत्नी के मोबाइल पर भेज दीं। इन तस्वीरों को देख पत्नी दंग रह गई। ये तस्वीरें शिक्षक पति की अपनी प्रेमिका के साथ संबंध बनाते हुए की थीं। पत्नी ने विरोध किया, तो उसके साथ मारपीट कर दी। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
ये भी पढ़ें – पति के मोबाइल पर पार्किंग मिलने का मैसेज देख पत्नी ने किया पीछा, कार में पति के साथ बैठी थी युवती, जब देखा चेहरा तो उड़ गए होश


ये है मामला
थाना कोतवाली नगर क्षेत्र में रहने वाली महिला का पति शिक्षक है और हाल में विकास खंड सकीट के एक विद्यालय में तैनात है। उसके साथ ही अलीगढ़ की एक शिक्षिका भी पढ़ाती है। इस शिक्षिका से पति के संबंध हो गए। पति के संबंधों की बात जब मालूम हुई तो पत्नी ने विरोध जताया, लेकिन पति नहीं माना। हाल ही में पति के मोबाइल से कुछ ऐसी तस्वीरें पत्नी के मोबाइल पर पहुंच गईं, जिनसे घर में बवाल हो गया। अंतरंग संबंधों की तस्वीरें देख गुस्साई पत्नी ने विरोध किया, तो पति ने मारपीट कर तलाक देने की धमकी तक दे डाली।
ये भी पढ़ें – ड्राइविंग लाइसेंस धारकों को मिलने जा रही बड़ी राहत, बढ़ाया जा रहा रिन्यूवल का समय

घर पर ही बनाए संबंध
आरोप है कि शिक्षक पति ने पत्नी के सामने ही प्रेमिका को घर लाकर उसके साथ संबंध बनाए है। शिक्षक की करतूत में सास और ससुर भी साथ दे रहे हैं। महिला का कहना है कि अब पति उसे मारपीट करने के साथ तलाक देने की धमकी देता है। पीड़िता ने यह भी आरोप लगाया कि 19 सितंबर को पति और उसकी प्रेमिका ने उसे जान से मारने की कोशिश की थी। पति ने तमंचे से गोली चलाने का प्रयास किया, लेकिन कारतूस मिस हो जाने की वजह से उसकी जान बच गई।
ये भी पढ़ें – CM Help line पर आ रही समस्याओं के निस्तारण में यूपी के ये दो जिले फिसड्डी

Hindi News / Etah / करवाचौथ पर वो निहार रही थी आसमान में चांद और पति कमरे में प्रेमिका के साथ…., पत्नी ने जब देखा ऐसा दृश्य…

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.