कर्ज में डूबा हुआ था किसान, पिछले कई सालों से आलू की खेती में हो रहा था घाटा।
एटा•Feb 19, 2018 / 05:49 pm•
suchita mishra
एटा के रामनगर में एक किसान फिर जिंदगी से हार गया। पिछले कई सालों से लगातार आलू की खेती में घाटा होने के कारण किसान कर्ज में डूब गया था। वहीं पिछले वर्ष बेटी की शादी में उसने कर्ज लिया था। इस साल भी जब उसे घाटा हुआ तो वो ये सदमा बर्दाश्त नहीं कर पाया और फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक किसान का नाम वीर बहादुर सिंह है।
आर्थिक तंगी से जूझ रहा था किसान, लंबे समय से कर्ज में डूबा था। ये है गरीबी का आलम।
शव देखकर बिलखते परिजन।
मौत के बाद घर के आंगन में पसरा सन्नाटा।
Hindi News / Photo Gallery / Etah / फिर जिंदगी से हारा किसान, मौत को लगाया गले, तस्वीरों में देखें गरीबी का आलम