scriptEtah News: दबंगों की पिटाई से आहत युवक ने लगाई फांसी, मां और पत्नी लगाती रहीं गुहार, जानें पूरा मामला | Etah News Hurt by the beating of bullies the young man hanged himself | Patrika News
एटा

Etah News: दबंगों की पिटाई से आहत युवक ने लगाई फांसी, मां और पत्नी लगाती रहीं गुहार, जानें पूरा मामला

Etah News: उत्तर प्रदेश के एटा जिले में दबंगों की पिटाई से आहत होकर एक युवक ने फांसी ली।
 

एटाApr 24, 2023 / 08:06 pm

Shivam Shukla

Etah News

Etah News

Etah News: उत्तर प्रदेश के एटा जिले में दबंगों की पिटाई से आहत होकर एक युवक ने फांसी ली। आनन-फानन में उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने इस मामले में आरोपियों के खिलाफ कई धाराओं में मामला दर्ज किया है।
मिठाई खिलाने को लेकर हुआ था विवाद
दरअसल, एटा जिले के कोतवाली इलाके रविवार देर शाम ग्राम मिहुता निवासी 22 वर्षीय राजू गेहूं की कटाई के लिए गांव के ही धीर सिंह, श्याम बाबू, विमल और भूरे को मजदूरी पर ले गया था, जबकि चौकीदार अमरदयाल का पुत्र टिंकू दोस्ती में साथ गया था। इस दौरान टिंकू ने राजू से मिठाई खिलाने की बात कही। राजू ने कहा कि इस समय उसके पास पैसे नहीं हैं। गेंहू निकलने के बाद वह मिठाई खिला देगा। देर रात राजू गेंहू घर लेकर आ रहा था। तभी टिंकू ने अपने दरबाजे के सामने ट्रैक्टर-ट्राली रुकवा ली और मिठाई न खिलाने को लेकर गालियां देते हुए राजू के साथ मारपीट कर दी।
शर्ट का फंदा बनाकर लटका युवक
राजू के परिजनों का आरोप है कि टिंकू के पिता और भाई ने भी राजू की पिटाई कर दी, जिससे वह आहत होकर भागता हुआ नींम के पेड़ पर चढ़ गया। पता चलने पर पीछे मां मौहरकली व पत्नी जूली भी भागीं, लेकिन तब तक राजू ने शर्ट का फंदा बनाकर लटक चुका था। ग्रामीणों की मदद से उसे अस्पताल लाया गया,जहां डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया।
आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज
इंस्पेक्टर प्रेमपाल सिंह ने बताया कि मां की तहरीर पर मारपीट, गाली-गलौज और आत्महत्या को मजबूर करने का मुकदमा टिंकू, उसके भाई कन्हैया तथा पिता अमर दयाल के के खिलाफ दर्ज किया गया है। आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Hindi News / Etah / Etah News: दबंगों की पिटाई से आहत युवक ने लगाई फांसी, मां और पत्नी लगाती रहीं गुहार, जानें पूरा मामला

ट्रेंडिंग वीडियो