दरअसल, एटा जिले के कोतवाली इलाके रविवार देर शाम ग्राम मिहुता निवासी 22 वर्षीय राजू गेहूं की कटाई के लिए गांव के ही धीर सिंह, श्याम बाबू, विमल और भूरे को मजदूरी पर ले गया था, जबकि चौकीदार अमरदयाल का पुत्र टिंकू दोस्ती में साथ गया था। इस दौरान टिंकू ने राजू से मिठाई खिलाने की बात कही। राजू ने कहा कि इस समय उसके पास पैसे नहीं हैं। गेंहू निकलने के बाद वह मिठाई खिला देगा। देर रात राजू गेंहू घर लेकर आ रहा था। तभी टिंकू ने अपने दरबाजे के सामने ट्रैक्टर-ट्राली रुकवा ली और मिठाई न खिलाने को लेकर गालियां देते हुए राजू के साथ मारपीट कर दी।
राजू के परिजनों का आरोप है कि टिंकू के पिता और भाई ने भी राजू की पिटाई कर दी, जिससे वह आहत होकर भागता हुआ नींम के पेड़ पर चढ़ गया। पता चलने पर पीछे मां मौहरकली व पत्नी जूली भी भागीं, लेकिन तब तक राजू ने शर्ट का फंदा बनाकर लटक चुका था। ग्रामीणों की मदद से उसे अस्पताल लाया गया,जहां डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया।
इंस्पेक्टर प्रेमपाल सिंह ने बताया कि मां की तहरीर पर मारपीट, गाली-गलौज और आत्महत्या को मजबूर करने का मुकदमा टिंकू, उसके भाई कन्हैया तथा पिता अमर दयाल के के खिलाफ दर्ज किया गया है। आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।