दरअसल, हरदोई जिले के सुरसा थाना क्षेत्र स्थित दो युवक अनिरुद्ध पाल और विजय ड्राइवर और कंडक्टर हैं। ये दोनों लखनऊ से एटा ट्रक लेकर आए थे। देर रात अज्ञात चार चोरों ने उनकी पिटाई करते हुए 4 बैटरी लूट लीं। वारदात के बाद दोनों देहात कोतवाली क्षेत्र की हिंदुस्तान लीवर पुलिस चौकी पहुंचे और आपबीती सुनाई। इस चौकी प्रभारी दरोगा ने दोनों को पकड़ लिया।
यह भी पढ़ें – गर्लफ्रेंड के साथ गैंगरेप कराने के बाद हत्या कर गंग नहर में फेंक दिया शव लॉकअप में बंद कर दिए बिजली के झटके पीड़ितों ने आरोप लगाया कि दरोगा उन पर उल्टा चोरी करवाने का आरोप लगाने लगे। इसके बाद दरोगा ने लॉकअप में बंद कर टार्चर करते हुए प्राइवेट पार्ट पर पानी डालते हुए बिजली का करंट लगाया और मारपीट की। जब हमारी हालत बिगड़ने लगी तो चौकी प्रभारी दरोगा ने दोनों को आनन-फानन में इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज किसी निजी वाहन से पहुंचाया और खुद वहां से नौ दो ग्यारह हो गए।
यह भी पढ़ें – ट्रैफिक पुलिस ने काटा इतना भारी भरकम चालान कि सदमा बर्दास्त नहीं कर सका युवक और चली गई जान दरोगा के दोषी पाए जाने पर होगी कार्रवाई सीओ सिटी राजकुमार सिंह से जब युवकों को थर्ड डिग्री देने के संबंध में बात की गई तो उन्होंने मामले की जानकारी होने से ही इनकार कर दिया। हालांकि उन्होंने कहा कि मामले की जानकारी लेकर जांच कराई जाएगी और दरोगा के दोषी पाए जाने पर कार्रवाई भी की जाएगी।