घटना थाना मलावन के गांव हाड़ई की है। यहां देर रात कुछ दबंग एक घर में घुस आए और महिला समेत चार लोगों के साथ मारपीट की। विरोध करने पर महिला की गोद से दो माह की बच्ची लक्ष्मी को छीनकर जोर से जमीन पर पटक दिया, जिससे उसकी मौत हो गई । बच्ची की मौत के बाद दबंग भाग गए। पुलिस ने बच्ची का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। हमलावरों की तलाश में पुलिस जुटी हुई है।