एटा

दो माह की अबोध बच्ची के साथ दबंगों ने किया कुछ ऐसा जो आप सोच भी नहीं सकते…

दबंगों ने दो माह की मासूम को जोर से जमीन पर पटककर मार डाला।

एटाJun 18, 2019 / 01:19 pm

suchita mishra

Demo Pic

एटा। थाना मलावन में कुछ दबगों ने मासूम बच्ची को ऐसी मौत दी जिसकी आप कल्पना भी नहीं कर सकते। यहां कुछ हमलावरों ने एक घर में घुसकर परिवार के सदस्यों के साथ मारपीट की। विरोध करने पर दो माह की मासूम को जमीन पर जोर से पटक दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। बच्ची की मौत के बाद परिवार में कोहराम मचा है। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।
घटना थाना मलावन के गांव हाड़ई की है। यहां देर रात कुछ दबंग एक घर में घुस आए और महिला समेत चार लोगों के साथ मारपीट की। विरोध करने पर महिला की गोद से दो माह की बच्ची लक्ष्मी को छीनकर जोर से जमीन पर पटक दिया, जिससे उसकी मौत हो गई । बच्ची की मौत के बाद दबंग भाग गए। पुलिस ने बच्ची का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। हमलावरों की तलाश में पुलिस जुटी हुई है।

Hindi News / Etah / दो माह की अबोध बच्ची के साथ दबंगों ने किया कुछ ऐसा जो आप सोच भी नहीं सकते…

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.