ये है पूरा मामला पूरा मामला अलीगंज तहसील का है, जहां इस तहसील में तैनात तहसीलदार आरके त्यागी को एक क्रांति सिंह नाम के युवक ने थप्पड़ जड़ दिया। बताया जाता है कि उसका 30 बर्षों से तहसील कोर्ट में पारिवारिक जमीन का विवाद चल रहा था जिसमें आये दिन उसे तारीख पर तारीख मिल रही थी। आज फिर तारीख पर आए मुक़दम्मे में एक बार फिर तारीख मिलने से वो क्रांति सिंह क्षुब्ध हो गया।
यह भी पढ़ें– ग्राम प्रधान ने युवक को जूते की माला पहनाकर गांव में घुमाया, डंडों से पीटा, देखें वीडियो इससे पहले क्रांति सिंह ने तहसील में बने तहसीलदार साहब के चैम्बर में जाकर कई बार मिन्नतें की, साहब मेरा मामला जल्दी से निपटा दो लेकिन तहसीलदार साहब ने उसकी एक न सुनी। क्षुब्ध क्रांति सिंह ने तहसीलदार को आक्रोश में आकर जोरदार थप्पड़ दे मारा। इससे समूचे तहसील परिसर में हड़कंप मच गया। तहसीलदार के गनर और पुलिसकर्मियों ने क्रांति सिंह की लात, घूसों से जबरदस्त पिटाई की और फिर पकड़कर उसे पुलिस के हवाले कर दिया।
वर्जन वहीं एसएसपी सुनील कुमार सिंह ने कहा कि अलीगंज तहसीलदार आर.के त्यागी पर क्रांति सिंह नाम के युवक ने जानलेवा हमला करते हुए उनके साथ मारपीट कर दी थी। आरोपी क्रांति के खिलाफ तहसीलदार से जानलेवा हमला करना व लात घूसों से पिटाई करने की तेहरीर लेकर मुकदमा दर्ज करा दिया गया है, विधिक कार्रवाई कर आरोपी को जेल भेजा जा रहा है।