scriptतारीख पर तारीख मिलने से गुस्साए फरियादी ने तहसीलदार को मारा थप्पड़, देखें वीडियो | Complainant slaps tehsildar | Patrika News
एटा

तारीख पर तारीख मिलने से गुस्साए फरियादी ने तहसीलदार को मारा थप्पड़, देखें वीडियो

तहसीलदार को पड़े थप्पड़ की गूंज समूचे तहसील परिसर में गूंज गई फिर क्या था साहब को पिटता देख तहसील के कर्मचारियों ने फरियादी युवक को जमकर लात घूंसों से पीट दिया।

एटाAug 31, 2019 / 04:42 pm

अमित शर्मा

तारीख पर तारीख मिलने से गुस्साए फरियादी ने तहसीलदार को मारा थप्पड़, देखें वीडियो

तारीख पर तारीख मिलने से गुस्साए फरियादी ने तहसीलदार को मारा थप्पड़, देखें वीडियो

एटा। तारीख पर तारीख मिलने से एक फरियादी का सब्र जवाब दे गया। 30 वर्षों से तारीखों से तंग आकर फरियादी युवक ने तहसीलदार अलीगंज को जोरदार थप्पड़ जड़ते हुए तहसीलदार की घूसों से पिटाई लगा दी। तहसीलदार को पड़े थप्पड़ की गूंज समूचे तहसील परिसर में गूंज गई फिर क्या था साहब को पिटता देख तहसील के कर्मचारियों ने फरियादी युवक को जमकर लात घूंसों से पीट दिया, जिससे वो गंभीर घायल हो गया। बाद में उसे पुलिस के हवाले कर दिया, फिलहाल पुलिस ने बताया कि तहसीलदार को थप्पड़ जडने वाला युवक पुलिस की हिरासत में है।
यह भी पढ़ें

विधानसभा उपचुनाव से पहले कांग्रेस का बड़ा नेता भाजपा में शामिल

ये है पूरा मामला

पूरा मामला अलीगंज तहसील का है, जहां इस तहसील में तैनात तहसीलदार आरके त्यागी को एक क्रांति सिंह नाम के युवक ने थप्पड़ जड़ दिया। बताया जाता है कि उसका 30 बर्षों से तहसील कोर्ट में पारिवारिक जमीन का विवाद चल रहा था जिसमें आये दिन उसे तारीख पर तारीख मिल रही थी। आज फिर तारीख पर आए मुक़दम्मे में एक बार फिर तारीख मिलने से वो क्रांति सिंह क्षुब्ध हो गया।
यह भी पढ़ें– ग्राम प्रधान ने युवक को जूते की माला पहनाकर गांव में घुमाया, डंडों से पीटा, देखें वीडियो

इससे पहले क्रांति सिंह ने तहसील में बने तहसीलदार साहब के चैम्बर में जाकर कई बार मिन्नतें की, साहब मेरा मामला जल्दी से निपटा दो लेकिन तहसीलदार साहब ने उसकी एक न सुनी। क्षुब्ध क्रांति सिंह ने तहसीलदार को आक्रोश में आकर जोरदार थप्पड़ दे मारा। इससे समूचे तहसील परिसर में हड़कंप मच गया। तहसीलदार के गनर और पुलिसकर्मियों ने क्रांति सिंह की लात, घूसों से जबरदस्त पिटाई की और फिर पकड़कर उसे पुलिस के हवाले कर दिया।
वर्जन

वहीं एसएसपी सुनील कुमार सिंह ने कहा कि अलीगंज तहसीलदार आर.के त्यागी पर क्रांति सिंह नाम के युवक ने जानलेवा हमला करते हुए उनके साथ मारपीट कर दी थी। आरोपी क्रांति के खिलाफ तहसीलदार से जानलेवा हमला करना व लात घूसों से पिटाई करने की तेहरीर लेकर मुकदमा दर्ज करा दिया गया है, विधिक कार्रवाई कर आरोपी को जेल भेजा जा रहा है।

Hindi News / Etah / तारीख पर तारीख मिलने से गुस्साए फरियादी ने तहसीलदार को मारा थप्पड़, देखें वीडियो

ट्रेंडिंग वीडियो