सीएम से लगाई गुहार एटा कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय अवागढ़ में शिक्षकों के आपस के झगड़े में विद्यालय में पढ़ने वाली छात्राओं के जीवन के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। विद्यालय में शिक्षक और खाना बनाने वाली रसोइया के बीच चला आ रहा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। जिसके चलते विद्यालय में पड़ने वाली छात्राओं का जीवन खतरे में पड़ गया है। कई दिनों से लगातार छात्राओं के खाने में कोई दबाई की गोली मिलायी जा रही थी, जिससे लगातार छात्राएं बीमार हो रही थीं। हालत गंभीर होने पर उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका उपचार चल रहा है। बीमार छात्राओं ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से उनका जीवन बचाने की गुहार लगाई है।
यह भी पढ़ें