बच्चियों के असुरक्षित बचपन से नाराज लोगों ने कैंडल मार्च निकाल कर विरोध जाहिर किया।
एटा•Apr 21, 2018 / 11:47 am•
suchita mishra
एटा। जिले में हफ्तेभर के अंदर आठ और नौ साल की दो मासूम बच्चियों के साथ हुई घटनाओं की निंदा करते हुए शहर में मार्च निकाला गया। इस बीच बच्चियों की आत्मा की शांति के लिए सर्व समाज के लोगों ने प्रार्थना की गई। सैकड़ों की संख्या में लोगों ने इस मार्च में हिस्सा लिया। इस बीच ईसाई समाज के लोग भी चर्च पर इकट्ठे हुए और हाथों में मोमबत्तियां लेकर शहर के कई इलाकों से मार्च निकाला। उन्होंने महात्मा गांधी की मूर्ति के सामने कैंडल लगाकर प्रार्थना की।
हाथ में मोमबत्तियां लेकर मार्च निकालते ईसाई समुदाय के लोग। मार्च की अगुवाई चर्च के पादरी नेथनियल दास ने की। साथ में सर्व समाज के लोग भी मौजूद रहे।
लोगों का कहना कि ऐसे लोग मासूमों के बचपन के दुश्मन हैं। उन्हें सख्त से सख्त सजा मिलनी चाहिए।
Hindi News / Photo Gallery / Etah / हफ्तेभर में दो मासूमों के साथ रेप, विरोध में निकाला गया मार्च