एटा

भीषण दुर्घटना में बाईकों के परखच्चे उड़े…पिता और दो पुत्रों सहित चार मरे, दो गंभीर

एटा जिले में हुई भीषण दुर्घटना के दो बाईकों के परखच्चे उड़ गए। इस हादसे में पिता और दो पुत्रों सहित चार की मौत हो गई जबकि दो गंभीर रूप से घायल हैं। एक ही घर में तीन लोगों की मौत से मातम पसरा है।

एटाMay 24, 2024 / 04:43 pm

anoop shukla

बृहस्पतिवार की शाम एटा के शिकोहाबाद मार्ग पर दो बाइकों की भिड़ंत में दो मासूम सहित 4 की मौत हो गई। जबकि दो लोग घायल हो गए। घायल नीरज को पता ही नहीं है कि उसकी दुनियां उजड़ गई।मेडिकल कॉलेज से उसे उपचार के लिए आगरा रेफर किया गया है। एक ही घर में तीन की मौत से गांव में मातम पसरा गया है। 

गांव गुमानपुर निवासी महावीर शिकोहाबाद रोड पर पंचर की दुकान चला अपने परिवार का भरण पोषण करते थे। बृहस्पतिवार को ससुराल जसराना के नगला रंजीत में धार्मिक कार्यक्रम था। ससुरालीजनों ने बुलाया तो बाइक से ही बृहस्पतिवार की सुबह पत्नी व दोनों बेटों के साथ चले गए। कार्यक्रम में शामिल होने के बाद वह बाइक से गांव वापस आ रहे थे कि बाकलपुर के पास एक अन्य बाइक से उनकी भिड़ंत हो गई। इससे दोनों बाइकों पर सवार 6 लोग घायल हो गए। मेडिकल कॉलेज में चार को मृत घोषित कर दिया गया।
बताया गया टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइकों पर सवार सभी उछल कर सड़क पर इधर-उधर जा गिरे। घायल नीरज को मेडिकल कॉलेज से आगरा रेफर किया गया। जबकि दूसरे घायल का कॉलेज में ही उपचार चल रहा है। वहीं सामने वाली बाइक पर सवार जलेसर के पूर्व अध्यक्ष मोहन सिंह हैप्पी का भतीजा ललित और उसका मित्र राजा भी गंभीर रूप से घायल हो गए।
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने देखा की सत्यवीर और उसके पुत्र यश एवं पीयूष की मौके पर ही मौत हो चुकी है। वहीं नीरज और राजा के साथ ललित गंभीर रूप से घायल है। एंबुलेंस की मदद से सभी को मेडिकल कॉलेज पहुंचाया गया, जहां चिकित्सक ने ललित को मृत घोषित कर दिया। राजा का मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है, तो नीरज को आगरा रेफर किया गया है।

दूसरी बाइक पर सवार मृतक ललित जलेसर के पूर्व चेयरमैन मोहन सिंह हैप्पी का भतीजा है। ललित अपने तीन भाइयों में सबसे बड़ा था। वह आगरा में रहकर ललित कला अकादमी संजय प्लेस में पढ़ाई कर रहा था और आर्टिस्ट बनना चाहता था। एटा शहर में कटरा मोहल्ले में उसके बाबा वेदराम रहते थे। छुट्टी होने की वजह से वह उनसे मिलने आया था। इस दौरान फफोतू निवासी उसका मित्र राजा मिल गया जिसको लेकर वह अपनी ननिहाल फफोतू जा रहा था। तभी रास्ते में हादसे का शिकार हो गया।

क्षेत्राधिकारी सकीट संजय सिंह ने बताया कि बाइक पर सवार इन लोगों में से किसी के पास भी हेलमेट नहीं था। अगर यह हेलमेट लगाए होते तो शायद किसी की जान बच जाती। वहीं पोस्टमार्टम पर मारहरा विधायक वीरेंद्र लोधी सहित अन्य लोग जा पहुंचे और दोनों के परिजनों को ढांढस बंधाया।

Hindi News / Etah / भीषण दुर्घटना में बाईकों के परखच्चे उड़े…पिता और दो पुत्रों सहित चार मरे, दो गंभीर

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.